पटना: राजधानी पटना में चयनित अमीनों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Department of Forest Environment Government of Bihar) की तरफ से बुधवार को अरण्य भवन में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा ऑनलाइन चयनित अमीनों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह (Minister Neeraj Kumar Singh) ने इन नए अमीनों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. ये सभी वन क्षेत्रों के मापन का कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें- जमीन की मापी करने गये अमीन के साथ मारपीट, अतिक्रमणकारियों ने जान से मारने की दी धमकी
अमीनों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया: गौरतलब है कि दो दशक के बाद इस नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया गया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विभाग के संज्ञान में यह आया था कि आम लोगों द्वारा वन क्षेत्रों को अतिक्रमित कर लिया जा रहा है. जिसके मद्देनजर सरकार द्वारा वन क्षेत्रों में वृद्धि और संरक्षण को ध्यान में रख कर ऑनलाइन प्रतियोगिता द्वारा ये नियुक्ति प्रकिया पूरी की गई.
ऑनलाइन प्रतियोगिता द्वारा हुआ चयन: इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार राज्य वन क्षेत्रों को बढ़ाये जाने और उसके संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है. जिसके लिए प्रतिवर्ष पौधरोपण के लक्ष्य को निर्धारित कर, सभी स्तरों पर सामाजिक, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर इसे पूरा करती है.
'इस वर्ष भी हम अपने लक्षित पौधारोपण को अपने नवनियुक्त अमीनों के साथ मिलकर पूरा करेंगे. बहुत दिनों से इनकी नियुक्ति लंबित थी, जो अब पूरा हुआ है. इनके आने से भूमि का निर्धारण और परिसीमन करना आसान होगा. साथ ही बहुत सारे भूमि विवादों का निपटारा भी आसानी से किया जा सकेगा.' - नीरज कुमार सिंह, मंत्री, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
ये भी पढ़ें- राजस्व विभाग में अमीन की बहाली को लेकर अभ्यर्थी परेशान, नियुक्ति नहीं होने से नाराज
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP