नई दिल्ली/पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एक दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजा गया है. उसके बाद शनिवार को साकेत कोर्ट में अनंत सिंह को पेश किया जाएगा. एमएम अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद बिहार पुलिस को रिमांड पर दिया जाएगा.
अनंत सिंह का हुआ मेडिकल चेकअप
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि अनंत सिंह को बिहार के कोर्ट में सुरक्षित हाजिर किया जाए. इसी बीच बिहार पुलिस भी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह का मेडिकल चेकअप कराया है.
अनंत सिंह के वकील का बयान
इधर, अनंत सिंह के वकील ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि वह दिल्ली में थे और बीमार थे और उन्हें जब पता चला कि बिहार में उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है तो वह गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करने आ गए.
-
साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को चौकी थाने के किया हवाले, बिहार पुलिस से संपर्क करने का आदेश
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#AnantSingh #SaketCourt #HandedOver #ChokiPoliceSatation #BiharPolice https://t.co/Rx2Vwdp8m3
">साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को चौकी थाने के किया हवाले, बिहार पुलिस से संपर्क करने का आदेश
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
#AnantSingh #SaketCourt #HandedOver #ChokiPoliceSatation #BiharPolice https://t.co/Rx2Vwdp8m3साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को चौकी थाने के किया हवाले, बिहार पुलिस से संपर्क करने का आदेश
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
#AnantSingh #SaketCourt #HandedOver #ChokiPoliceSatation #BiharPolice https://t.co/Rx2Vwdp8m3
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बिहार के मोकामा से निर्दलीय और बाहुबली विधायक अनंत सिंह कुछ दिनों से फरार चल रहे थे. उनके पैतृक घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिला था, जिसके बाद से वह फरार हो गए थे. बिहार पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही थी. इस बीच अनंत सिंह शुक्रवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.