पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के कार्यालय में बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) और लोजपा सांसद प्रिंस कुमार ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पशुपति पारस ने कहा कि बाबा साहेब ने सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है.
ये भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2022: राज्यपाल और CM नीतीश समेत कई नेताओं ने बाबा साहब की जयंती पर किया नमन
'बाबा साहेब के कार्यों को आगे बढ़ाया': साथ ही पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने भी हमेशा बाबा साहेब के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया है. चाहे वह बाबा साहेब को भारत रत्न (Bharat Ratna to Babasaheb) मिलने की बात हो या सेंट्रल हाल में बाबा साहेब की मूर्ति लगाने की बात हो सभी में रामविलास जी आगे थे.
''हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि रामविलास पासवान जी को भारत रत्न दिलवाने का प्रयास करे. साथ ही रामविलास जी की मूर्ति हाजीपुर में राज्य सरकार द्वारा लगाई जाए क्योंकि हाजीपुर उनकी कर्मभूमि रही है. वहां की जनता की भी यह मांग है. बाबा साहेब को लेकर सभी जगह तीर्थ बनाया गया है. पटना में उनका कुछ नहीं है. हम मुख्यमंत्री जी से ये भी मांग करते हैं कि बाबा साहेब को लेकर एक संग्रहालय पटना में भी बनाया जाए.''- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री
'बड़े भाई रामविलास पासवान मेरे आदर्श': राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को बाबा साहेब के आदर्श पर चलने वाला बताया. साथ ही कार्यक्रम के जरिये केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने आपको अपने बड़े भाई दिवंगत रामविलास पासवान के आदर्श पर चलने वाला बताया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP