पटना: एक बार फिर नीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट सामने आई है. नीति आयोग की दूसरी रिपोर्ट (NITI Aayog second Report) के सात सूचकांक में बिहार निचले पायदान पर है. गरीबी, न्यूट्रिशन, मैटरनल, हेल्थ, स्कूल अटेंडेंस, इलेक्ट्रिसिटी, कुकिंग और फ्यूल के मामले में बिहार निचले स्थान पर है. इस रिपोर्ट के बाद एक बार फिर बिहार में विकास के दावों की हकीकत सामने आ गई है. विपक्ष ने रिपोर्ट आने के बाद नीतीश सरकार पर हमला (Opposition attack on Nitish Government) बोला है.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी और पुलिस एक्शन : पटनावासियों की राय सुनकर सरकार हो जाएगी परेशान
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर कहा है कि ''नीति आयोग की दूसरी रिपोर्ट में बिहार की खराब स्थिति दिख रही है. डबल इंजन की सरकार (Double Engine Government) के पास कोई तार्किक जवाब नहीं है. जब राज्य हित में तथ्य तर्क और सच्चाई के साथ सवाल पूछे जाते हैं, तो धरा के सबसे ज्ञानी 16 वर्षीय मुख्यमंत्री भड़क जाते हैं.''
वहीं, राज्य सरकार के मंत्री इस रिपोर्ट के आने के बाद बचाव की मुद्रा में आ गए हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने कहा कि विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रही है. तेजस्वी यादव सत्ता से हटने के बाद कलेजा पीट रहे हैं, जहां तक नीति आयोग की रिपोर्ट का सवाल है तो वह अभी तक मैंने देखी नहीं है.
ये भी पढ़ें- देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की आबादी, प्रजनन दर में कमी आई
बता दें कि नीति आयोग ने बुधवार को नेशनल मल्टीडाइमेंशनल पोवर्टी इंडेक्स (बहुआयामी गरीबी सूचकांक) रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 51.91% जनसंख्या मल्टीडाइमेंशनली गरीब है, जबकि 51.88% लोग न्यूट्रिशन से वंचित हैं. गरीबी, न्यूट्रिशन, मैटरनल, स्कूल अटेंडेस, कुकिंग, फ्यूल और इलेक्ट्रिसिटी के मामले में बिहार का स्थान देशभर में सबसे ज्यादा खराब है. नीति आयोग ने स्पष्ट किया है कि एनएफएचएस 4 के आंकड़ों पर यह आकलन किया गया है. हालांकि, नीति आयोग ने कोरोना से बचाव के लिए किए गए बेहतर उपायों की तारीफ की है. आयोग ने माना है कि कई मानकों पर कोविड प्रबंधन में राज्य सरकार कामयाब रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP