पटनाः कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव (Congress President Election) आज सोमवार काे मतदान संपन्न हाे गया. 22 साल बाद होने जा रहे इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. पटना के सदाकत आश्रम में बिहार के लगभग सभी कांग्रेसी नेताओं ने आकर अपना मतदान किया. बिहार में कुल 594 डेलिगेट्स हैं. मतदान संपन्न होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस में पूरी तरह से लोकतंत्र है और कांग्रेस ने इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करवा कर एक मैसेज भी दिया है.
इसे भी पढ़ेंः congress president election : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव संपन्न, किसका पलड़ा भारी ?
कांग्रेस में पूरी तरह से लोकतंत्र है: अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी पार्टी हमारी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा में अमित शाह और नरेंद्र मोदी किसी को माला पहना देते हैं तो वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हो जाता है. ऐसी परंपरा कांग्रेस में नहीं है. किस तरह से दो उम्मीदवार मैदान में थे. पूरे देश में कांग्रेस के डेलीगेट्स ने मतदान किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस में अपना पूरा जीवन लगा दिया, वैसे प्रत्याशी काे उनलोगों ने वोट किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ऐसी ही बयानबाजी करती है, जबकि सच्चाई है कि कांग्रेस में पूरी तरह से लोकतंत्र है और जिस तरह से इस बार चुनाव हुआ है सबको पता चल गया है कि किस तरह का चुनाव हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः ऐसा भी हो चुका है कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में, जानिए गांधी परिवार का उम्मीदवार, कितना है दमदार
भाजपा में चुनाव नहीं होताः भारतीय जनता पार्टी में ऐसा कभी नहीं होता है. भाजपा के लोग जिसे चाहते हैं उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देते हैं. उनका संगठन है या कुछ भी है लेकिन कभी भी चुनावी प्रक्रिया उनके ना प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव चुनाव में हुआ है ना ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हुआ है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के लोग अगर कांग्रेस के चुनाव प्रक्रिया को लेकर कुछ बोल रहे हैं तो वह पूरी तरह से गलत है. सबसे पहले उन्हें अपनी चुनावी प्रक्रिया के बारे में लोगों को बताना चाहिए. अखिलेश सिंह से जब पूछा गया कि चुनाव तो हो गया है लेकिन सब कुछ राहुल गांधी और सोनिया गांधी करेंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. वे भी हमारे सम्मानित नेता हैं और पार्टी को लेकर जोर आया जो सलाह देंगे हम लोग उसका पालन पहले से भी करते रहे हैं और अभी भी करेंगे.
"भारतीय जनता पार्टी जैसी पार्टी हमारी नहीं है. भाजपा में अमित शाह और नरेंद्र मोदी किसी को माला पहना देते हैं तो वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हो जाता है. ऐसी परंपरा हमारे यहां नहीं है. लोगों ने देखा है कि किस तरह से 2 उम्मीदवार मैदान में थे और उसके बाद पूरे देश में कांग्रेस के डेलीगेट्स ने मतदान किया है"-अखिलेश सिंह, कांग्रेस सांसद