पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन एआईएमआईएम के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन (AIMIM MLA Protest on First Day of Monsoon Session) किया. विधानसभा परिसर में सीमांचल की समस्याओं को लेकर विधानसभा परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. विधायकों का आरोप है कि बिहार में सीमांचल की जनता से टैक्स लिया जाता है और विकास राजधानी पटना, नालंदा जैसे शहरों का किया जा रहा है. जबकि सीमांचल में किसी भी क्षेत्र में सरकार विकास नहीं कर रही है. जिसके कारण सीमांचल की जनता की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र : बिहार विधान परिषद में आज पेश होगा प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी
'सीमांचल के क्षेत्र में महानंदा, कतुसा, त्रास जैसी कई नदियां है जिनका कटाव जारी है. हर साल हजारों एकड़ किसानों की जमीन कट रही है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार सरकार कभी भी ऐसे लोगों को मदद नहीं करती है, जिनके घर-बार बाढ़ में बह रहे हैं. लोग पलायन को मजबूर हैं और सरकार ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं दे रही है.' - अख्तरुल ईमान, AIMIM के विधायक दल के नेता
मानसून के पहले दिन AIMIM विधायकों का प्रदर्शन : AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान (AIMIM MLA Akhtarul Iman) ने कहा कि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ऐसे क्षेत्र में कोई कार्य नहीं कर रही है और सरकार सदन में इस मामले को लेकर बड़बोलापन दिखा रही है. हमने यह मामला कई बार सदन में उठाया है, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है. इस बार भी सीमांचल की जनता की इस समस्या को सदन में उठाएंगे और अगर सरकार सीमांचल के लोगों की समस्या को नही सुनेगी तो पूरे बिहार में इसको लेकर आन्दोलन कर लोगों को हमारी पार्टी बताने का काम करेगी, की किस तरह वर्तमान सरकार विकास को लेकर भी गैरबराबरी कर रही है.
24-30 जून तक चलेगा मानसून सत्र : बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 24 जून से शुरू हो गया है और 30 जून तक चलेगा. मानसून सत्र केवल 5 दिनों का होगा. सत्र के दौरान प्रश्नों के उत्तर आने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में सभी प्रश्नों का उत्तर आना चाहिए और सुरक्षा की भी व्यवस्था होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Monsoon Session: सदन में RJD ने बदली रणनीति, नीतीश सरकार को 'सड़क' पर ला किया खड़ा
ये भी पढ़ें- मांझी ने तेजस्वी पर लगाया विधानसभा अध्यक्ष को धमकाने का आरोप, बोले- कार्रवाई करें स्पीकर