पटना: एलजेपी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान का पटना के दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उससे पहले दिल्ली में पीएम सहित कई नेताओं ने उन्हें जाकर श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद अब चिराग पासवान ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में मदद करने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया बोला है. हालांकि, उन्होंने कहीं भी नीतीश कुमार का जिक्र नहीं किया है.
चिराग पासवान ने पिता का अंतिम संस्कार में मदद करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार. सर, आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की. बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूं. आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनों बढ़ा है.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार।सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना माँगे की।बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूँ।आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनो बढ़ा है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार।सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना माँगे की।बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूँ।आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनो बढ़ा है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 11, 2020आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार।सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना माँगे की।बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूँ।आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनो बढ़ा है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 11, 2020
पिछले कुछ दिनों से बीमार थे पासवान
रामविलास पासवान का गुरुवार निधन हो गया था. वो 74 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी हार्ट सर्जरी भी करवाई थी. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी थी.