पटना: दानापुर पीपापुल दुर्घटना में मारे गए लोगों को शनिवार को सरकार की तरफ से मुआवजे की राशि दी गई. दानापुर में अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने चित्रकुट नगर पहुंचकर पीड़ित परिवार के 5 लोगों को 4-4 लाख रुपये का चेक सौंपा.
यह भी पढ़ें: बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
बता दें कि दानापुर पीपापुल पर हुए हादसे में 9 लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की थी और मुआवजे की घोषणा की थी.
इस हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख का सहायता राशि देने की बात कही थी. जिसके बाद आज अंचलाधिकारी ने प्रशासन की तरफ से आश्रित परिवारों को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा.