ETV Bharat / city

टीईटी अभ्यर्थी पर डंडा बरसाने वाले ADM केके सिंह पाये गये दोषी, DM ने किया शो कॉज - ईटीवी बिहार न्यूज

22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौराहे पर जिस प्रकार से एडीएम के द्वारा तिरंगा लिए हुए छात्र की पिटाई की गयी थी, उस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. मामले में जांच के लिए कमेटी का भी गठन हुआ थी. उसने अपनी रिपोर्ट दे दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ADM KK Singh Etv Bharat
ADM KK Singh Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 11:36 AM IST

पटना : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण कन्हैया सिंह (ADM KK Singh) के द्वारा हाथ में तिरंगा लिए एक टीईटी अभ्यर्थी की जमकर पिटाई मामले में जांच कमेटी ने पटना जिला अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. जिलाधिकारी को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को दोषी करार दिया गया है. एडीएम पर आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग करने का आरोप रिपोर्ट में लगाया गया है. इस पूरे मामले में एडीएम कृष्ण कन्हैया सिंह से पटना जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की है.

ये भी पढ़ें - पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO




कमेटी ने DM चंद्रशेखर सिंह को सौंपी रिपोर्ट : दरअसल, 22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी जिसने हाथ में तिरंगा ले रखा था उसकी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जमकर बीच सड़क पर ही लाठी से पिटाई कर दी थी. इस पूरे मामले में पटना जिला अधिकारी ने डीडीसी और एसपी सिटी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी. जांच कमेटी ने एडीएम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब हाथ में तिरंगा लिए छात्र प्रदर्शन कर रहा था तो उस समय उसकी पिटाई नहीं करनी चाहिए थी बल्कि उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. इस पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को कमेटी ने सौंप दी है.


एडीएम को किया गया शो कॉज : गौरतलब है कि पटना जिला अधिकारी के द्वारा गठित की गई जांच कमेटी में डीडीसी और एसपी सिटी को यह जिम्मेवारी सौंपी गई थी कि इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करें. पटना जिला अधिकारी को कमेटी के द्वारा सौंपे गए रिपोर्ट में मजिस्ट्रेट एडीएम और टीईटी अभ्यर्थियों के अलावा पुलिस अधिकारियों के बयान को दर्ज किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पटना जिलाधिकारी ने एडीएम केके सिंह को शो कॉज जारी कर इस पूरे मामले में अपना जवाब देने को कहा है.

क्रोधित हो गए थे ADM : कमेटी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था और वह आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान मौके पर मौजूद एडीएम कृष्ण कन्हैया ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान कुछ विद्यार्थियों के द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की की गई जिसे देख मजिस्ट्रेट और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी एटीएम को सुरक्षा घेरा में लेकर बैरिकेडिंग के पास पहुंच गए. इस दौरान एडीएम कृष्ण कन्हैया क्रोधित हो गए और उन्होंने भीड़ से खींचकर एक अभ्यर्थी की डंडे से पिटाई शुरू कर दी जिसने हाथ में तिरंगा ले रखा था.

पटना : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण कन्हैया सिंह (ADM KK Singh) के द्वारा हाथ में तिरंगा लिए एक टीईटी अभ्यर्थी की जमकर पिटाई मामले में जांच कमेटी ने पटना जिला अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. जिलाधिकारी को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को दोषी करार दिया गया है. एडीएम पर आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग करने का आरोप रिपोर्ट में लगाया गया है. इस पूरे मामले में एडीएम कृष्ण कन्हैया सिंह से पटना जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की है.

ये भी पढ़ें - पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO




कमेटी ने DM चंद्रशेखर सिंह को सौंपी रिपोर्ट : दरअसल, 22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी जिसने हाथ में तिरंगा ले रखा था उसकी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जमकर बीच सड़क पर ही लाठी से पिटाई कर दी थी. इस पूरे मामले में पटना जिला अधिकारी ने डीडीसी और एसपी सिटी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी. जांच कमेटी ने एडीएम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब हाथ में तिरंगा लिए छात्र प्रदर्शन कर रहा था तो उस समय उसकी पिटाई नहीं करनी चाहिए थी बल्कि उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. इस पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को कमेटी ने सौंप दी है.


एडीएम को किया गया शो कॉज : गौरतलब है कि पटना जिला अधिकारी के द्वारा गठित की गई जांच कमेटी में डीडीसी और एसपी सिटी को यह जिम्मेवारी सौंपी गई थी कि इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करें. पटना जिला अधिकारी को कमेटी के द्वारा सौंपे गए रिपोर्ट में मजिस्ट्रेट एडीएम और टीईटी अभ्यर्थियों के अलावा पुलिस अधिकारियों के बयान को दर्ज किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पटना जिलाधिकारी ने एडीएम केके सिंह को शो कॉज जारी कर इस पूरे मामले में अपना जवाब देने को कहा है.

क्रोधित हो गए थे ADM : कमेटी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था और वह आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान मौके पर मौजूद एडीएम कृष्ण कन्हैया ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान कुछ विद्यार्थियों के द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की की गई जिसे देख मजिस्ट्रेट और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी एटीएम को सुरक्षा घेरा में लेकर बैरिकेडिंग के पास पहुंच गए. इस दौरान एडीएम कृष्ण कन्हैया क्रोधित हो गए और उन्होंने भीड़ से खींचकर एक अभ्यर्थी की डंडे से पिटाई शुरू कर दी जिसने हाथ में तिरंगा ले रखा था.

Last Updated : Sep 3, 2022, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.