पटना: बंगाल बीजेपी नेता मनीष शुक्ला हत्याकांड के तार बिहार के बेऊर जेल से जुड़ते पाए जा रहे है. कोलकाता पुलिस ने जांच के दौरान बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा है. हालांकि इस मामले पर फिलहाल बिहार पुलिस मुख्यालय कुछ खुलकर नहीं बोल रहा है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने भी कोलकाता पुलिस से सवाल पूछने की बात कही.
'कोलकाता पुलिस से सवाल करना बेहतर'
जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस से पूछने के बजाए कोलकाता पुलिस से सवाल करना बेहतर होगा. कोलकाता पुलिस इस मामले में मीडिया को बेहतर जवाब दे सकती है. हालांकि बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बात से इंकार नहीं किया कि कोलकाता पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया है.
बेउर जेल में रची गई हत्या की साजिश!
बता दें कि बीजेपी नेता मनीष शुक्ला हत्याकांड मामले को लेकर पश्चिम बंगाल का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है. दूसरी तरफ इसके तार बिहार के बेऊर जेल से जुड़ते नजर आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भले ही इस हत्याकांड की प्लानिंग कोलकाता में की गई हो, लेकिन इसकी साजिश राजधानी पटना के बेऊर जेल में ही रची गई थी. जेल में बंद कुख्यात सोना लूट कांड अपराधी सुबोध सिंह ने इसकी सुपारी ली थी और अपने गुर्गों से कोलकाता में मनीष शुक्ला की हत्या करवाई थी.