पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से शिक्षा के लिए मदद मांगने वाले 11 साल छात्र सोनू कुमार से बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान (Bollywood Actress Gauhar Khan) काफी प्रभावित हुई हैं. गौहर खान ने सोनू कुमार से संपर्क कराने के लिए लोगों से मदद मांगी है. उन्होंने सोनू की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा भी किया है. गौहर खान ने लिखा- 'क्या उज्ज्वल लड़का है. क्या मुझे उसके किसी संपर्क का पता चल सकता है. मैं उसकी शिक्षा का खर्च उठाना चाहूंगी. यह लड़का अद्भुत है. उसके पास एक दृष्टि है. वह भविष्य है. कृपया मदद करें.'
ये भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश को रोककर बच्चे ने लगाई गुहार- 'सर हमको पढ़ना है, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'
वायरल हुआ था सोनू का वीडियो: रविवार सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाते एक बच्चे को देखा गया. गौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बच्चे की खूब तारीफ की है. बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा (CM Nitish Kumar in Kalyan Bigha village) पहुंचे थे. वहां छठीं कक्षा के छात्र सोनू कुमार मुख्यमंत्री को आवाज लगाने लगा. कहने लगा- सर, सुनिये ना... सर सुनिये ना... नीतीश उसकी आवाज सुन रुकते हैं. उसके करीब आते हैं तो वह कहता है कि वह पढ़ना चाहता है.
''हमारी ये मांग है कि हमको शिक्षा चाहिए और सरकारी स्कूलों में शिक्षा नहीं होती है. मेरे पापा जो हैं वो शराब पीते हैं. उसमें हमारा सारा पैसा खत्म हो जाता है. जो पैसा हम कमाकर के लाते हैं वो भी पैसा वो ले लेते हैं. मैं अभी आंगनवाड़ी से लेकर कक्षा 5 तक की क्लास लेता हूं. मैंने सीएम साहब को अपनी परेशानी बताई, जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी हमें बोले कि तुम्हारा एडमिशन हम करवा देंगे.''- सोनू कुमार, फरियादी छात्र
महात्वाकांक्षी सोनू ने बताई अपनी इच्छा: बच्चे ने सीएम नीतीश की आंखों में आंखें डालकर शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी को असफल बताया, क्योंकि सीएम नीतीश कुमार लगातार हर भाषणों में शराबबंदी और शिक्षा के बारे में कहते नहीं थकते हैं. बच्चे ने कहा कि अगर सरकार हमें मदद करें तो मैं भी पढ़ लिखकर आईएएस या आईपीएस बनना चाहता हूं. बच्चे ने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है. बच्चे की काबिलियत इसी से झलकती है कि सोनू कुमार छठी कक्षा में पढ़कर 5वीं कक्षा तक के 40 बच्चों को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता है. वहीं इस छोटे से बच्चे की हिम्मत को देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए.
ये भी पढ़ें: पत्नी की 16वीं पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजली, बेटे निशांत कुमार भी रहे मौजूद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP