ETV Bharat / city

पटना: ESIC के 500 बेड का अस्पताल तैयार, रविवार से शुरू होगा कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज - पीएम केयर्स फंड

इस अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहीं डीआरडीओ के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और सरकार को भी धन्यवाद दिया. डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि पीएम केयर्स फंड और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ की तरफ से बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 500 बेडेड कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया.

ESIC Hospital
ESIC Hospital
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 8:18 PM IST

पटना: राजधानी के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल का 500 बेडे कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड होकर तैयार हो गया है. रविवार से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू होगा. भारत सरकार के पीएम केयर्स फंड और डीआरडीओ की ओर से ये अस्पताल संचालित होगा.

कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज मुफ्त
एक लंबे इंतजार के बाद बिहार में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज अब बिल्कुल मुफ्त में होगा. बिहार के 2 जिलों में एक बड़ा कोविड-19 अस्पताल बन रहा है. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के आग्रह पर भारत सरकार और डीआरडीओ के तरफ से राजधानी पटना के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल को 500 बेडेड कोविड़ 19 अस्पताल बनाया जा रहा है.

ESIC Hospital
500 बेड की व्यवस्था

23 अगस्त से ईएसआईसी अस्पताल में इलाज शुरू
इसको लेकर अब तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसमें 125 बेड आईसीयू के साथ होगा. साथ ही 375 बेड ऑक्सीजन और जनरल वार्ड के रुप में बना है. ईएसआईसी अस्पताल को पूरी तरह कोविड-19 अस्पताल में तैयार किया जा चुका है. यहां 23 अगस्त से ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा.

बिहार का अब तक का सबसे बड़ा अस्पताल
ये अस्पताल पूरे बिहार में अब तक का सबसे बड़ा अस्पताल है. डीआरडीओ के अधिकारियों ने इस अस्पताल का मुआयना करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन से इस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने को लेकर अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद मात्र 10 दिनों में इस अस्पताल को कोविड 19 कि अस्पताल में बदल दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीआरडीओ ने जिला प्रशासन और सरकार को दिया धन्यवाद
इस अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध है. वहीं डीआरडीओ के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और सरकार को भी धन्यवाद दिया. डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि पीएम केयर्स फंड और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ के तरफ से बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 500 बेडेड कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया.

डिफेंस के अनुभवी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ करेंगे इलाज
इसमें मरीजों का इलाज डिफेंस के अनुभवी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ करेंगे. वही इसके अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर में 500 बेडेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. ये भी डीआरडीओ के तरफ से संचालित किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर में मेकशिफ्ट अस्पताल 30 अगस्त से चालू
हालांकि मुजफ्फरपुर में अभी फिलहाल 6 महीने के लिए डीआरडीओ के तरफ टेंट और टेंपरेरी मेकशिफ्ट से बन रहे अस्पताल को 30 अगस्त से चालू कर दिया जाएगा. इस तरह से बिहार के 2 जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बड़े अस्पताल का निर्माण हो चुका है. इस अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त में इलाज होगा.

पटना: राजधानी के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल का 500 बेडे कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड होकर तैयार हो गया है. रविवार से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू होगा. भारत सरकार के पीएम केयर्स फंड और डीआरडीओ की ओर से ये अस्पताल संचालित होगा.

कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज मुफ्त
एक लंबे इंतजार के बाद बिहार में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज अब बिल्कुल मुफ्त में होगा. बिहार के 2 जिलों में एक बड़ा कोविड-19 अस्पताल बन रहा है. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के आग्रह पर भारत सरकार और डीआरडीओ के तरफ से राजधानी पटना के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल को 500 बेडेड कोविड़ 19 अस्पताल बनाया जा रहा है.

ESIC Hospital
500 बेड की व्यवस्था

23 अगस्त से ईएसआईसी अस्पताल में इलाज शुरू
इसको लेकर अब तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसमें 125 बेड आईसीयू के साथ होगा. साथ ही 375 बेड ऑक्सीजन और जनरल वार्ड के रुप में बना है. ईएसआईसी अस्पताल को पूरी तरह कोविड-19 अस्पताल में तैयार किया जा चुका है. यहां 23 अगस्त से ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा.

बिहार का अब तक का सबसे बड़ा अस्पताल
ये अस्पताल पूरे बिहार में अब तक का सबसे बड़ा अस्पताल है. डीआरडीओ के अधिकारियों ने इस अस्पताल का मुआयना करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन से इस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने को लेकर अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद मात्र 10 दिनों में इस अस्पताल को कोविड 19 कि अस्पताल में बदल दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीआरडीओ ने जिला प्रशासन और सरकार को दिया धन्यवाद
इस अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध है. वहीं डीआरडीओ के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और सरकार को भी धन्यवाद दिया. डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि पीएम केयर्स फंड और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ के तरफ से बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 500 बेडेड कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया.

डिफेंस के अनुभवी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ करेंगे इलाज
इसमें मरीजों का इलाज डिफेंस के अनुभवी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ करेंगे. वही इसके अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर में 500 बेडेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. ये भी डीआरडीओ के तरफ से संचालित किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर में मेकशिफ्ट अस्पताल 30 अगस्त से चालू
हालांकि मुजफ्फरपुर में अभी फिलहाल 6 महीने के लिए डीआरडीओ के तरफ टेंट और टेंपरेरी मेकशिफ्ट से बन रहे अस्पताल को 30 अगस्त से चालू कर दिया जाएगा. इस तरह से बिहार के 2 जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बड़े अस्पताल का निर्माण हो चुका है. इस अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त में इलाज होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.