पटना: आरजेडी में रघुवंश प्रसाद के पत्र का असर हुआ है. 5 फरवरी को पार्टी में 50 जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी. रघुंवश प्रसाद और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मुलाकात के बाद यह मामला सुलझ पाया.
रघुवंश ने जताई थी नाराजगी
दरअसल, आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने जिलाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर लालू यादव को पत्र लिखा था, जिसका असर देखने को मिला.
रघुवंश के पत्र का असर
5 फरवरी को आरजेडी के 50 जिलाध्यक्ष के नामों का ऐलान किया जाएगा. 8 फरवरी को सभी जिलाध्यक्षों की बैठकी होगी. इसमें जगदानंद सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- 11 फरवरी को प्रशांत किशोर की रणनीति का ऐलान