भागलपुर: नवगछिया के नगरह गांव में सत्यनारायण भगवान का प्रसाद खाने से 50 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. घटना की सूचना के बाद गांव में अफरातफरी हो गई. घटना की सूचना के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर गांव में मेडिकल टीम को भेजा गया.
ये भी पढ़ें : बिहटा में 36 घंटे से लगा है 'महाजाम', गन्ना का जूस और ब्रेड खा कर रात काट रहे चालक
50 से ज्यादा लोगों की हालत हुई गंभीर
घटना गुरुवार दोपहर की है. नगरह गांव के ही कैलाश सिंह के यहां सत्यनारायण पूजा आयोजित की गई थी. पूजा के बाद गांव में प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद खाने के एक घंटे के बाद ही लोगों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया और देखते ही देखते ज्यादातर लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो गए. 50 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर हो गयी है. प्रसाद खाने के बाद बीमार हुए लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. प्रसाद खाने से बीमार हुए लोग गुरुवार और शुक्रवार को गांव में ही ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाते रहे. जब शनिवार को भी सभी ग्रामीणों की स्थिति सामान्य नहीं हुई तो सूचना स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों सहित सिविल सर्जन को दी गई.
ये भी पढ़ें : गिरिराज सिंह के 'बांस से मारो..' पर RJD, 'बिहार में सरकार चल रही है या महाजंगलराज'
गांव में भेजी गई मेडिकल टीम
स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में मामला आने के बाद भागलपुर सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल टीम भेजी गई. सिविल सर्जन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो एंबुलेंस के साथ नवगछिया के पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम को गांव भेजा गया. मेडिकल टीम ने एक व्यक्ति को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया. मेडिकल टीम के पहुंचने के बाद कई लोगों ने अपनी स्थिति को सामान्य बताते हुए इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल जाने से भी मना कर दिया. मेडिकल टीम ने गांव में दवा का भी वितरण किया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा और नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण ने कहा कि स्थिति सामान्य है और किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है.
ये भी पढ़ें : मिथुन से मिले कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट बढ़ी
प्रसाद में जहरीला पदार्थ मिलने की आशंका
सत्यनारायण पूजा के दौरान बनाए गए प्रसाद में विषैला क्या था यह किसी को अभी तक पता नहीं चल पाया है. पूजन का आयोजन करनेवाले कैलाश सिंह ने बताया कि प्रसाद में शक्कर, केला, दूध और कुछ घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल किया गया था. शक्कर और दूध की उन्होंने खरीदारी की थी. उन्हें शक है कि शक्कर या फिर दूध दोनों में से एक विषैला जरूर है जिससे सभी लोगों के साथ उनके परिवार के भी सभी सदस्यों की तबीयत काफी खराब हो गई.
'प्रसाद में किस तरह की चीजों का प्रयोग किया गया है, यह जांच का विषय है. वह संबंधित विभाग को मामले से अवगत करा देंगे'.- प्रशांत कुमार, नवगछिया बीडीओ