पटना: राजधानी से सटे बाढ़ अनुमंडल में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इनमें से 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का टेस्ट किया गया. टेस्ट में 18 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बाढ़ उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
मरीजों के आंखों में दिखे खुशी के आंसू
इस दौरान अनुमंडल कर्मियों ने ताली बजाकर उनको उत्साहित भी किया. सभी मरीजों ने अनुमंडल के सभी कर्मियों के आगे हाथ जोड़कर उनकी देखभाल के लिए आभार जताया. सभी को एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाया गया. कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी मरीजों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कई मरीजों के आंख में खुशी के आंसू देखने को मिले.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-barh-02-corona-virus-special-bh10038_27052020193652_2705f_1590588412_1004.jpg)
पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 10
बाढ़ अनुमंडल में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज को रखा गया है 18 मरीजों के जाने के बाद अब यह संख्या घटकर 10 हो गई है. इसके अलावा कई मरीजों को पटना के आसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया.