पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में जिलों के अफसरों का तबादला शुरू हो गया है. नीतीश कुमार ने सोमवार को 17 IPS अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन कर दिया.
इनमें ADG से लेकर SP तक के अधिकारी शामिल हैं. ADG सैन्य पुलिस आर एस भाटी को पुलिस महानिर्देशक सैन्य पुलिस बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है, आर मलार विजी को ADG पदस्थापन की प्रतीक्षा में को अपर पुलिस महानिर्देशक प्रशिक्षण बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है.
ये है पूरी लिस्ट:-
- मीनू कुमारी- जहानाबाद एसपी
- धूरत सायली-सारण SP
- सुधीर कुमार पोरिका- औरंगाबाद एसपी
- प्रमोद मंडल-जमुई एसपी
- हरि किशोर राय-भोजपुर
- मनीष-वैशाली एसपी
- हृदय कांत-अररिया एसपी
- अमितेश कुमार-खगड़िया एसपी
- किरण कुमार गोरख-बगहा एसपी
- आर एस भट्टी- बीएमपी पुलिस महानिदेशक
- आर मलार विझी-अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग पटना
- एम आर नायक- रेल पुलिस महानिरीक्षक पटना
- दीपक वर्णवाल-स्पेशल ब्रांच एसपी पटना
- इनामुल हक मेगनु-राजगीर पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक
- राजीव रंजन 2-एसटीएफ पटना एसपी
- सुशील कुमार-BMP बोधगया के कमांडेंट
- गौरव मंगला-सीआईडी एसपी पटना