पटना: राजधानी से सटे बाढ़ अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके की दुकानों को बंद और सील किया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार सहित कई अधिकारियों ने मिलकर बाढ़ स्टेशन बाजार के सभी दुकानों को बंद किया.
रेलवे स्टेशन पूरी तरह सील
वहीं बाढ़ रेलवे स्टेशन को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सभी व्यक्तियों को अगले आदेश तक दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सभी को घर में रहने की सलाह दी गई है. बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने कहा कि बहुत जरूरी काम हो तभी घर से निकले नहीं तो घर में ही रहें.
कोरोना वायरस से एक की मौत
रविवार बाढ़ में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. क्वॉरेंटाइन सेंटर से सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. सैंपल की रिपोर्ट आने से बाढ़ अनुमंडल में 11 लोग अभी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. इनमें से ही एक शख्स की रविवार को मौत हो गई.