नालंदाः बिहर के नालंदा में सोशल मीडिया पर लोन संबंधित विज्ञापन दिखाकर ठगी करने का मामला (Cyber fraud in Nalanda ) सामने आया है. इस बाबत पुलिस ने नालंदा के राजगीर से दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई मोबाइल, एटीएम व अन्य दस्तावेज मिले हैं. इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने राजगीर थाना क्षेत्र के पंडितपुर मोहल्ला निवासी स्व. सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार और टिंकू कुमार को 3 मोबाइल, जाली लोन मंजूरी का प्रमाण पत्र, 19 पैन कार्ड, एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः खेत बेचकर इलाज करा रहे नालंदा के शिक्षक से साइबर ठगी, एक्टर सोनू सूद का मैनेजर बनकर उड़ाई रकम
फर्जी लोन का विज्ञापन देकर फांसते थे ग्राहकः दो लोगों की गिरफ्तार के साथ ही पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी में जुट गई है. राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. फिलहाल गिरफ्तार दोनों ठगों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस गिरोह के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर छापेमारी में जुट गई है.
लोन अप्रूवल का फर्जी लेटर देकर ऐंठ लेते थे पैसाः पुलिस के अनुसार विज्ञापन देखकर जैसे ही ग्राहक लोन लेने के लिए साइबर ठगों को फोन करते, तो उनसे लोन मंजूरी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जाता था. लोन मंजूरी का फर्जी अप्रूवल लेटर भेजकर प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में रिफंडेबल बताकर 12 सौ से लेकर 25 सौ रुपया मोबाइल या पेटीएम पर मांग कर ठगी की जाती थी. साइबर ठग इतने चलाक थे कि ग्राहक को भरोसा दिलाने के लिए कंपनी की ऑफिस का फर्जी फोटो और वीडियो भी भेजते थे. एक बार पैसा आ जाने के बाद उस नंबर को ठग ब्लैक लिस्टेड कर देते थे.
" एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. फिलहाल गिरफ्तार दोनों ठगों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस गिरोह के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर छापेमारी में जुट गई है'' - मो. मुश्ताक अहमद , थानाध्यक्ष, राजगीर
ये भी पढ़ेंः नालंदा पुलिस के हत्थे चढ़े आठ शातिर साइबर ठग