ETV Bharat / city

नालंदा में ट्रक ने चाचा-भतीजा समेत 3 को कुचला - नालंदा

नालंदा में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:26 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में बेलगाम रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली. जिले के वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फारार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में बिजली विभाग की लापरवाही, अलग अलग स्थानों पर करंट से 3 की मौत

मृतकों की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के द्वारका विगहा निवासी विजेंद्र पासवान का 32 वर्षीय पुत्र सुजीत पासवान के रूप में हुई है. वह घर पर रहकर खेती बाड़ी का काम करता था. 2 अन्य मृतकों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के जयप्रकाश पुर भेड़िया निवासी गनौरी पासवान के 30 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान एवं अनिल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान के रूप में हुई है.

सोनू पासवान एवं रंजीत पासवान चाचा-भतीजा थे. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से बिहार शरीफ से लौट रहे थे. तभी पैठना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गये. इस हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: गंगाजल उद्वह परियोजना की पाइप बिछाने के दौरान हादसा, करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पॉकेट में मिले पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान हुई. हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. वेना थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेना की तरफ से बिहारशरीफ की ओर आ रहे थे. तभी पैठना गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: पानी के लिए सगे भाई ने बहाया खून, दोस्तों के साथ मिलकर की भाई की हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में बेलगाम रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली. जिले के वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फारार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में बिजली विभाग की लापरवाही, अलग अलग स्थानों पर करंट से 3 की मौत

मृतकों की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के द्वारका विगहा निवासी विजेंद्र पासवान का 32 वर्षीय पुत्र सुजीत पासवान के रूप में हुई है. वह घर पर रहकर खेती बाड़ी का काम करता था. 2 अन्य मृतकों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के जयप्रकाश पुर भेड़िया निवासी गनौरी पासवान के 30 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान एवं अनिल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान के रूप में हुई है.

सोनू पासवान एवं रंजीत पासवान चाचा-भतीजा थे. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से बिहार शरीफ से लौट रहे थे. तभी पैठना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गये. इस हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: गंगाजल उद्वह परियोजना की पाइप बिछाने के दौरान हादसा, करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पॉकेट में मिले पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान हुई. हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. वेना थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेना की तरफ से बिहारशरीफ की ओर आ रहे थे. तभी पैठना गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: पानी के लिए सगे भाई ने बहाया खून, दोस्तों के साथ मिलकर की भाई की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.