पटना(बाढ़): मुंगेर के सांसद ललन सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार बाढ़ पहुंचे. सांसद ललन सिंह ने सरकारी विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये.
अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने बुके और अंग वस्त्र देकर सांसद ललन सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार को सम्मानित किया. सभागार में अनुमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, बैठक में माननीय सांसद ललन सिंह ने अधिकारियों से ऑनलाइन म्यूटेशन से लेकर क्वारंटीन सेंटर तक की विकास कार्यों की बारी-बारी से जानकारी ली.
आगमन को लेकर प्रशासन सजग
सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामनगर में जमीन म्यूटेशन और मोकामा से बख्तियारपुर तक जर्जर सड़क का जल्द से जल्द मरम्मती शुरू किया जाएगा. बता दें कि सांसद के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सजग दिखा. वहीं, इस दौरान जेडीयू के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.