ETV Bharat / city

राजगीर जू-सफारी में वनकर्मी ही टिकटें कर रहे ब्लैक ! वायरल वीडियो से हड़कंप

नालंदा के राजगीर जू-सफारी में ब्लैक से टिकट बेचने का मामला (Rajgir Zoo Safari Tickets are Being Sold in black) सामने आया है. राजगीर जू-सफारी की टिकट ब्लैक में बेची जा रही है. वनकर्मी की मिलीभगत से ब्लैक टिकट की बिक्री हो रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएफओ विकास अहलावत ने जांच के आदेश दिए है.

राजगीर जू-सफारी में ब्लैक टिकट की बिक्री
राजगीर जू-सफारी में ब्लैक टिकट की बिक्री
author img

By

Published : May 8, 2022, 8:13 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर (Rajgir International Tourist Place in Nalanda) जू-सफारी का टिकट ब्लैक में बेचने का एक वीडियो (Zoo-Safari Tickets Selling in black Video Viral in Nalanda) खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कर्मी दो लोगों को टिकट देते हुए, अलग-अलग जगहों पर बेचने की सलाह दे रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स जू-सफारी कर्मी सुजीत कुमार है. वीडियो सामने आने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएफओ विकास अहलावत ने जांच के आदेश दिए है. हालांकि इस मामले में जू प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है ना ही इस मामले में किसी अधिकारी ने कोई सफाई दी है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में गुलजार हुआ बिहार का राजगीर, जानें जू सफारी में क्या है खास

राजगीर जू-सफारी का टिकट ब्लैक में बेचा जा रहा है: राजगीर जू-सफारी के अधिकारी लाख दावे कर ले की जू-सफारी का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो जाता है. मगर हकीकत कुछ और ही है. टिकट काउंटरों पर कुछ घंटे बाद ही टिकट मिलना बंद हो जाता है. जिसके कारण यहां आने वाले पर्यटकों को ब्लैक से टिकट खरीदना पड़ता है. टिकटों को ब्लैक कोई और नहीं करता है. बल्कि यहां तैनात वनकर्मी ही अपने चहेते द्वारा करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जू सफारी के कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जू-सफारी के वन अधिकारी द्वारा 1 माह पहले सफारी की टिकट ऑनलाइन होने की बात कही गई थी. मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है. यही कारण है कि टिकट ब्लैकमार्केटिंग का काम फल फूल रहा है.

ऑनलाइन टिकट की होती है बुकिंग: गौरतलब है कि करीब 3 माह पूर्व राजगीर थाना पुलिस द्वारा नेचर सफारी का टिकट ब्लैक करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके बावजूद ब्लैक में टिकट बेचने का काम नहीं रूक रहा है. बता दें कि बिहार के नालंदा जिले में राजगीर जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) का शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 177 करोड़ की लागत से निर्मित राजगीर वण्यप्राणी सफारी का लोकार्पण किया था. इसके साथ ही इस जू सफारी में घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट की भी शुरुआत हो गई है. यहां दर्शक शेर और बाघ समेत अन्य वन्य प्राणियों को खुले वातावरण में घूमते हुए बंद गाड़ियों में बैठकर देख सकते हैं. इस जू सफारी निर्माण की स्वीकृति सरकार ने 6 अगस्त 2015 को दी थी.

ये भी पढ़ें- बुधवार से बिहार में इको टूरिज्म के नए युग की शुरुआत, राजगीर में CM नीतीश करेंगे जू सफारी का उद्घाटन

ये भी पढ़ें- दिसंबर तक शुरू हो सकता है राजगीर का जू सफारी, वन विभाग दे रहा फिनिशिंग टच

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के नालंदा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर (Rajgir International Tourist Place in Nalanda) जू-सफारी का टिकट ब्लैक में बेचने का एक वीडियो (Zoo-Safari Tickets Selling in black Video Viral in Nalanda) खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कर्मी दो लोगों को टिकट देते हुए, अलग-अलग जगहों पर बेचने की सलाह दे रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स जू-सफारी कर्मी सुजीत कुमार है. वीडियो सामने आने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएफओ विकास अहलावत ने जांच के आदेश दिए है. हालांकि इस मामले में जू प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है ना ही इस मामले में किसी अधिकारी ने कोई सफाई दी है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में गुलजार हुआ बिहार का राजगीर, जानें जू सफारी में क्या है खास

राजगीर जू-सफारी का टिकट ब्लैक में बेचा जा रहा है: राजगीर जू-सफारी के अधिकारी लाख दावे कर ले की जू-सफारी का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो जाता है. मगर हकीकत कुछ और ही है. टिकट काउंटरों पर कुछ घंटे बाद ही टिकट मिलना बंद हो जाता है. जिसके कारण यहां आने वाले पर्यटकों को ब्लैक से टिकट खरीदना पड़ता है. टिकटों को ब्लैक कोई और नहीं करता है. बल्कि यहां तैनात वनकर्मी ही अपने चहेते द्वारा करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जू सफारी के कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जू-सफारी के वन अधिकारी द्वारा 1 माह पहले सफारी की टिकट ऑनलाइन होने की बात कही गई थी. मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है. यही कारण है कि टिकट ब्लैकमार्केटिंग का काम फल फूल रहा है.

ऑनलाइन टिकट की होती है बुकिंग: गौरतलब है कि करीब 3 माह पूर्व राजगीर थाना पुलिस द्वारा नेचर सफारी का टिकट ब्लैक करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके बावजूद ब्लैक में टिकट बेचने का काम नहीं रूक रहा है. बता दें कि बिहार के नालंदा जिले में राजगीर जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) का शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 177 करोड़ की लागत से निर्मित राजगीर वण्यप्राणी सफारी का लोकार्पण किया था. इसके साथ ही इस जू सफारी में घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट की भी शुरुआत हो गई है. यहां दर्शक शेर और बाघ समेत अन्य वन्य प्राणियों को खुले वातावरण में घूमते हुए बंद गाड़ियों में बैठकर देख सकते हैं. इस जू सफारी निर्माण की स्वीकृति सरकार ने 6 अगस्त 2015 को दी थी.

ये भी पढ़ें- बुधवार से बिहार में इको टूरिज्म के नए युग की शुरुआत, राजगीर में CM नीतीश करेंगे जू सफारी का उद्घाटन

ये भी पढ़ें- दिसंबर तक शुरू हो सकता है राजगीर का जू सफारी, वन विभाग दे रहा फिनिशिंग टच

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.