नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में जमीन कब्जा करने का आरोप (Protest Against Land Grabbing In Nalanda) लगाते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने पूर्व विधायक पप्पू खां समेत अन्य पर भूमि कब्जा करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारी डीएम ऑफिस और एसडीओ कार्यालय पहुंचे और जमीन कब्जा करने का आरोप (Protest Against Former MLA Pappu khan) लगाते हुए आवेदन सौंपा. आवेदन में ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की. प्रदर्शन में सोहसराय, नूरसराय, दीपनगर और वेना के ग्रामीण शामिल थे. बिहार शरीफ एसडीओ कुमार अनुराग (Biharsharif SDO Kumar Anurag) ने मामले में जांच का आदेश दिया है.
पढ़ें-भाई पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा तो डिप्टी CM रेणु देवी ने कहा- उससे नहीं मेरा नाता
"पूर्व विधायक पप्पू खां के जमीन कब्जा करने का आरोप है. पूर्व विधायक की ओर से जमीन कब्जा करने की शिकायत कई लोगों ने की है. इसके अलावे भी कुछ जमीन कब्जे का मामला आया है. सभी शिकायतों को कंपाइल कर जांच कराया जायेगा. जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी."-कुमार अनुराग, एसडीओ, बिहार शरीफ
"वेना में जमीन से सम्बंधित उनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. एक राजनीतिक साजिश के तहत बेवजह विवाद खड़ा कर हमें बदनाम किया जा रहा है."-पप्पू खां, पूर्व विधायक
एसडीओ से की लिखित शिकायतः एसडीओ कार्यालय में दिए आवेदन में जमीन कब्जा करने का आरोप पूर्व विधायक के अलावा आशानगर निवासी संजय पासवान, वेना के सिहुली निवासी कौशल यादव, कुबेर यादव, विरेंद्र यादव पर लगाया गया है. ललन कुमार नामक एक पीड़ित ने बताया कि उनलोगों की वेना में जमीन है, जिस पर कब्जा किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई में पक्षपात कर रहे हैं. भूमि कब्जा का आरोप लगाने वालों में सोहसराय बाजार निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता, नूरसराय के हरौल-मधौल निवासी संजय रविदास, दीपनगर के सर्वोदय नगर निवासी ललन कुमार, वेना के सिहुली निवासी अरविंद कुमार शामिल हैं.
पढ़ें-गोलापगंज में JDU विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय सहित 65 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज