नालंदाः बिहार स्थित नालंदा जिले में चौकीदार की हत्या (Murder of watchman in Nalanda) का मामला प्रकाश में आया है. मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के परनामा गांव की है. शुक्रवार को शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने सरमेरा बिहटा मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जाम हटवाया.
इन्हें भी पढ़ें- पटनाः विस्फोटक बरामद मामले में NIA ने नक्सली के ससुराल में की पूछताछ, घर से दुकान तक सब खंगाला
शव की पहचान परनामा गांव के चौकीदार लाल बहादुर पासवान के रूप में की गई है. परिजनों बताया कि गुरुवार को बैंक के समीप पहरेदारी के लिए लाल बहादुर घर से निकले थे. देर रात जब घर नहीं लौटे तो उनका खोजबीन किया गया. परिजन ने आगे आरोप लगाया कि बदमाशों ने लाल बहादुर के गले से सोने की लॉकेट को भी लूट लिया है. लूटपाट के बाद वर्दी खोल कर नग्न अवस्था में पानी में फेंक दिया गया.
इन्हें भी पढ़ें- बोले ADG जितेंद्र कुमार- 2016 के पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार हिंसक घटनाओं में आई कमी
इसी बीच सुबह जब एक स्थानीय किसान खेत की ओर जा रहे थे तो तब पइन में एक शव देखा. मिली जानकारी के अनुसार शव की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. इसी के साथ आसपास के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उसके बाद हत्या का आरोप लगाते हुए सरमेरा बिहटा मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
दूसरी ओर जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी शिब्ली नोमानी और थानाध्यक्ष विवेक राज मौके पर पहुंचे. पुलिस की ओर से परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटाया. डीएसपी डॉ. नोमानी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डीएसपी ने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या के पीछे क्या कारण है. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.