नालंदा: कहते है ना टैंलेंट अमीरी-गरीबी नहीं देखता है जिसके पास होता है वो दिखता भी है. कुछ ऐसा ही सोनू कुमार की शख्सियत है. नालंदा जिले का ये छोटा सा बच्चा जबसे सीम नीतीश कुमार से अपनी पढ़ाई के लिए गुहार लगाया और सरकारी स्कूल की पढ़ाई की पोल खोल कर रख दिया तभी से सभी इस बच्चे की हिम्मत की ताद दे रहे हैं. अब ये नन्हा बच्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. और ये किसी सितारा से कम पॉपुलर नहीं है. इससे अब हर कोई मिलना चाहता है. नालंदा के हरनौत प्रखंड नीमा कोल गांव पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi) ने छात्र सोनू से मिले और उसे हरसंभव मदद करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश से गुहार लगाने वाले 11 साल के सोनू की मदद के लिए अभिनेत्री गौहर खान ने की पेशकश, कहा- सपंर्क कराइये
सोनू से मिले सुशील मोदी: सोनू से मिलकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने उसे बातचीत की और उसे मिठाई खिला, परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की. आपको बता दें कि बीते 14 मई को जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र हरनौत स्व. पत्नी मंजू देवी की पुण्यतिथि पर आए थे. उसके बाद वो गांव के लोगों से जनसंवाद कर रहे थे, उसी दौरान छात्र सोनू कुमार अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षा की बदहाली एवं शराबबंदी की शिकायत की. साथ ही उनसे अपनी आपबीती बताते हुए उनसे उच्च शिक्षा के लिए सहयोग मांगा.
सासंद ने पढ़ाई की उठाई जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि इसका एडमिशन और जिस स्कूल की शिकायत किया है, उसकी जांच हो. जिसके बाद सोनू के गांव में लगातार मीडिया वालों का तांता लगा है. वो लगातार अपनी उच्च शिक्षा की मांग कर रहा है. वो I.A.S बनना चाहता है. आज जब सुशील मोदी सोनू से मिलने उसके गांव पहुंचे तो उसका हालचाल जाना और उसे हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. मैट्रिक यानी 10th तक की शिक्षा की उन्होंने उसका जिम्मा लिया और हर माह 3000 रुपये देने का भरोसा दिया. सोनू सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहता है, लेकिन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हम तुम्हारा एड्मिशन नवोदय में करवा देंगे.
'हिम्मत करके साइकिल चलाकर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में गया. और हिम्मत के साथ अपनी बात सबके सामने रखा. इस तरह से इस बच्चे ने देश के लाखों बच्चों को नए उत्साह और उर्जा पैदा किया है. अपनी बात को बेबाक तरीके से रखा. चाहे वो घर के पिताजी की बात हो या स्कूल की बात हो. सरकार इनकी पूरी मदद करेगी. चलने के पहले डीएम साहेब से बात हुई थी. जिलाधिकारी ने कहा है कि जहां वो चाहेगा, नवोदय स्कूल में इसका एडमिशन हो जाएगा. डीएम साहेब ने कहा कि इसका नवोदय स्कूल में एडमिशन हो जाएगा. ये नवोदय स्कूल में पढ़ना चाहता है. मैने इसको कहा है इसको किसी प्रकार की कॉपी- किताब, कपड़ा किसी भी चिज की कोई कठिनाई नहीं होगी.'- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
'तुम्हारे हिम्मत को सलाम': सुशील मोदी ने सोनू की तारीफ करते हुए कहा कि तुम्हारे हिम्मत की तारीफ करते हुए जज्बे को सलाम करता हूं. शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाले सोनू से सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 15 साल पहले की तुलना में आज की शिक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा दुरुस्त है. दरअसल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मंगलवार को हिलसा अनुमंडल स्थित काली स्थान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया एवं मंदिर के गेट पर लगे घंटा का उद्घाटन किया. इस दौरान मंदिर के संस्थापक सुरेंद्र यादव ने बताया कि वो केनरा बैंक के मैनेजर के द्वारा ये घंटा दिया गया था. इसके बाद काली स्थान मंदिर के संस्थापक के आवास पर पहुंचे. जहां हिलसा के बुद्धिजीवियों ने अपनी-अपनी समस्या को उनके सामने रखा, उन्होंने मंदिर के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी ली. इसी दौरान उन्होंने सोसू के मुलाकात कर उसे हर संभव मदद देने का ऐलान किया. इस मौके पर हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया भी मौजूद थे.
तेजप्रताप ने की सोनू की तारीफ: गौरतलब है कि शिक्षा के लिए मदद मांगने वाले 11 साल के छात्र सोनू कुमार को आज हर कोई जानता है. जिस तरह से इस बच्चे ने सीएम के सामने प्रशासन की पोल खोली थी उसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं. ऐसे में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Lalu Prasad Elder Son Tej Pratap Yadav) ने भी सोनू से वीडियो कॉल (Tej Pratap Yadav Conversation With Nalanda Sonu) के जरिए बात की. इस दौरान तेज प्रताप ने सोनू की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम तुम्हारा स्कूल में एडमिशन करवा देंगे. वहीं सोनू ने भी तेज प्रताप से कई सवाल पूछ डाले. तेज प्रताप ने कहा कि तुम बड़े होकर आईएएस बनकर मेरे अंडर काम करना लेकिन सोनू ने तुरंत कह दिया हम किसी के अंडर काम नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार के सीएम नीतीश को रोककर बच्चे ने लगाई गुहार- 'सर हमको पढ़ना है, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP