खरना के दिन नालंदा में युवती से गैंगरेप, 'BF' के साथ प्रसाद खाने गई थी पीड़िता - छठ पूजा के दौरान युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
खरना के दिन चाकू की नोक पर 4 लोगों ने मिलकर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Molestation with Young Girl) किया है. मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है. वहीं पीड़िता की मां ने बेटी के पुरुष मित्र पर ही घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है.
नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Molestation with Young Girl) किया गया है. चार लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. मेडिकल जांच के बाद थरथरी थाने ( Tharthari Police Station) में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गयी है.
ये भी पढ़ें: रक्षक बने भक्षक! नशे में तीन चौकीदारों ने की डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पीटा
बताया जाता है कि 23 वर्षीय पीड़िता मंगलवार को अपने पुरुष मित्र के साथ छठ पूजा के खरना का प्रसाद खाने गई थी. उसके बाद लौटने के दौरान वह चंडी-समेरा स्टेट हाईवे 78 पर अपने दोस्त के साथ बैठी थी. तभी चार लोग आए और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. चाकू की नोक पर लड़की के दोस्त को बंदी बना लिया और उसके साथ मारपीट भी की.
इस मामले की जांच कर एक अधिकारी ने बताया कि हमने बुधवार शाम को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
'मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा'- हरि प्रसाद एस, एसपी नालंदा
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में चाचा ने अपनी 8 साल की भतीजी को बनाया हवस का शिकार
वहीं, इस बीच पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के मित्र पर साजिश करने का आरोप लगाया है. उसके मुताबिक मंगलवार शाम को वह उसे बाइक पर ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपराध किया. उसने साजिश और अपराध में शामिल होने के लिए तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.