नालंदा: बिहार के नालंदा में मगध टेक्सटाइल यूनिट का शुभारंभ (Magadha Textile Unit Launched in Nalanda) हुआ. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मगध टेक्सटाइल यूनिट का शुभारंभ किया. जिले के जुआफर बाजार पहुंचे उद्योग मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने मगध टेक्सटाइल यूनिट का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही टेक्सटाइल पॉलिसी को लाया जाएगा. राज्य सरकार टेक्सटाइल पॉलिसी में कई सुविधा देने वाली है. यहां का बना कपड़ा बिहार ही नहीं बंगाल, उड़ीसा, झारखंड सहित दूसरे राज्यों में भी जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध खत्म होने की भगवान से प्रार्थना की. बुद्ध और महावीर की धरती नालंदा से वहां पर रूस और यूक्रेन से शांति बहाल करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी होंगे ब्रांड एंबेस्डर, बिहार की खादी-हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को करेंगे प्रमोट
'बिहार में जल्द ही टेक्सटाइल पॉलिसी को लाया जाएगा. राज्य सरकार टेक्सटाइल पॉलिसी में कई सुविधा देने वाली है. पिछले 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बिजली, सड़क, पेयजल जैसे आधारभूत संरचना को खड़ा कर दिया है. अब बिहार में उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है. 90% बिहारी दूसरे राज्यों के फैक्ट्री में जाकर काम करते हैं. यहां फैक्ट्री स्थापित करने से स्किल वर्कर की कोई दिक्कत नहीं होगी. ईमानदार, सुशासन के प्रतीक, अनुभवी हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. वो हमारे कैप्टन हैं. जब कैप्टन रोहित शर्मा है तो मैच जीतना है कि नहीं. मैच जीतना ही है. लेकिन सभी खिलाड़ी को मैच अच्छा खेलना होगा.' - शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
ये भी पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात
ये भी पढ़ें- स्पन मिल कर्मचारियों के घर लौटी खुशियां, उद्योग मंत्री ने 352 कर्मियों को बकाया वेतन के रूप में बांटे 15.60 करोड़
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP