नालंदा: डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नालंदा में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सदर अस्पताल में आधुनिक तकनीक के जरिए डेंगू का समुचित इलाज किया जा रहा है.
सदर अस्पताल में खास तैयारियां
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहारशरीफ में तैयारियां तेज कर दी गई है. सदर अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से डेंगू वॉर्ड बनाया गया है. साथी ही डेंगू के इलाज के लिए टेक्नीशियन की भी व्यवस्था की गई है. अबतक 123 मरीजों की जांच की गई है, जिसमें 14 मरीजों में डेंगू पोजिटिव पाया गया.
डेंगू के लक्षण और बचाव के उपाय
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अजीत रंजन प्रसाद ने डेंगू के लक्षण और इससे बचाव के उपाय साझा किए-
डेंगू के लक्षण-
- तेज बुखार आना.
- शरीर में काफी दर्द होना.
- मच्छर के काटने से यह बिमारी होती है.
डेंगू से बचाव के उपाय-
- अपने आसपास घरों में कूलर, फ्रीज आदि में पानी जमा नहीं होने दें. यह मच्छर साफ पानी जमा रहने से पनपता है.
- पूरे शरीर को ढक कर रखा करें. फूल स्लीव कपड़े पहना करें.
- घरों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें, ताकि मच्छर का लार्वा तैयार न हो सके.
- बुखार आने पर अस्पताल में जाकर डेंगू का जांच जरुर करवाएं. इसके जांच के लिए किट उपलब्ध है.
- डेंगू होने पर अधिक से अधिक पानी पीएं.