नालंदा: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अग्निशामक सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है. केन्द्रीय चयन सिपाही पार्षद के द्वारा अग्निशामक सेवा के तहत सिपाहियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित (Check Recruitment for Fire Fighting Service) की जा रही है. जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के 29 परीक्षा केन्द्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में नालंदा जिले से 38 हजार 876 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़े- सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान हंगामा, कई छात्र निष्कासित
यह परीक्षा केन्द्रीय सिपाही भर्ती पार्षद के द्वारा दो पालियों में ली जा रही है. हर तरह से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. साथ ही कोविड गाइडलाइंस का भी पालन किया जा रहा है. परीक्षा को सही ढ़ंग से संचालित करने के लिए पूरे जिले में 14 गश्ती दल दंडाधिकारी को भी निरीक्षण करने के लिए ड्यूटी दी गई है. साथ ही छ: उड़न दस्ता दल के वरीय अधिकारी को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.
यह भी पढ़े- बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते 23 अभ्यर्थी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
बताते चलें कि परीक्षा को सुचारू और कदाचारमुक्त करवाने के लिए अधिकारियों की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी कदाचार न हो पाये. एक दिन पहले ही रुपये लेकर कदाचार करवाने वाले पटना में चार लोगों को पटना पुलिस ने पकड़ा है, क्योंकि चारों लोग पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे थे. इनके साथ तीन लोग और भी थे, लेकिन वो भागने में कामयाब रहे. इन चारों लोगों में एक खुद बिहारशरीफ में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात है. थानाध्यक्ष से बात करने पर पता चला कि वो काफी पढ़ने लिखने वाला और मेहनती है.
यह भी पढ़े- लखीसराय में 14 और 21 मार्च को होगी 17 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा, तैयारी पूरी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें-ETV BHARAT