नालंदा: बिहार शरीफ मुख्यालय अंतर्गत सोहसराय में बुधवार को नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार ने अपने समर्थकों के साथ आम बजट-2022 (Union Budget 2022) आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi atmanirbhar arthvyawastha address) का संबोधन सुना. इस मौके पर नगर विधायक ने कहा कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब बजट पारित होने के बाद देश के प्रधानमंत्री इसकी सरलता को बीजेपी के कार्यकर्ताओं को समझा रहे हैं.
विधायक ने कहा कि यह आम बजट 2022-23 में भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेगा. ज्यादा निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर, इस वजह से करीब करीब 80 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए उनकी उन्नति के लिए कार्य किया गया है. प्रधानमंत्री ने पूर्व से ही उज्ज्वला योजना अंतर्गत गरीब तबके के लोगों के घर गैस सिलेंडर और चूल्हा पहुंचाया, शौचालय का निर्माण किया ताकि देश स्वच्छ हो सके. लोगों को पक्का घर मुहैया कराया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बेटी पैदा हुई तो बीवी को घर से निकाला, ससुराल पहुंचकर पति ने की मारपीट, वीडियो वायरल
भाजपा विधायक ने कहा कि इतना ही नहीं, शुद्ध नल से जल के लिए भी अलग से पैसे आवंटित किए गए. सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को शहरों से जोड़ने लिए बेहतर सड़क का निर्माण कराया है. नदी जोड़ परियोजना, खेतों को सिंचाई के लिए उचित समय पर पानी उपलब्ध कराना. ऐसे कई बेहतरीन कार्य किए गए हैं और किए जा रहे हैं. निश्चित रूप से यह बजट सभी वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा.
ये भी पढ़ें: नालंदा में मारपीट का वीडियो वायरल, घर में घुसकर की परिवार की पिटाई
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP