ETV Bharat / city

नालंदा में जहरीली शराब से 12 की मौत के बाद भी प्रशासनिक सख्ती बेअसर, शराब बेचते वीडियो वायरल - ईटीवी न्यूज

नालंदा में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद काफी बवाल हुआ था. छापेमारी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी शुरू हुई थी लेकिन अब एक वीडियो वायरल हुआ है जो प्रशासनिक सख्ती पर सवाल उठा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 8:55 AM IST

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा में पिछले महीने जहरीली शराब से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत (deaths due to spurious liquor in Nalanda) हो गयी थी. इस घटना के बाद शराब तस्करों और देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ काफी प्रशासनिक सख्ती देखी गयी थी लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल अलग है. शराब कारोबारियों (liquor mafia in Nalanda) को न तो पुलिस प्रशासन का भय है न ही लोगों की जान की परवाह.

हिलसा थाना क्षेत्र का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Nalanda viral video) हो रहा है जो साबित करता है शराब कारोबारियों के मन पुलिस-प्रशासन को लेकर कोई भय नहीं है. तीन अलग अलग वीडियो में महिला शराब परोसती और रुपए लेती साफ दिख रही है. जिन तीनों महिला का वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक आंगनबाड़ी सेविका भी बताई जा रही है. तीन दिन पूर्व भी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने धर्मपुर गांव के सरकारी विद्यालय से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 2.40 करोड़ की लागत से बनी सड़क का किया उद्घाटन

शराब कारोबारी विद्यालय बंद होने का फायदा उठाकर वहां शराब निर्माण में जुटे थे. जिस तरह से इस इलाके में शराब कारोबारी शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बनाने और घर में शराब बिकने से यह स्पष्ट है कि पुलिस इन इलाकों में किस तरह की कार्रवाई करती होगी. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि कारोबारी द्वारा शराब बिक्री करते या परोसते वायरल वीडियो उन्हें मिली है. उसकी सत्यता जांच कर कारोबारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एक महिला समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें: नालंदा: ट्रक ने बाइक सवार दो को रौंदा, तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की मौत

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा में पिछले महीने जहरीली शराब से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत (deaths due to spurious liquor in Nalanda) हो गयी थी. इस घटना के बाद शराब तस्करों और देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ काफी प्रशासनिक सख्ती देखी गयी थी लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल अलग है. शराब कारोबारियों (liquor mafia in Nalanda) को न तो पुलिस प्रशासन का भय है न ही लोगों की जान की परवाह.

हिलसा थाना क्षेत्र का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Nalanda viral video) हो रहा है जो साबित करता है शराब कारोबारियों के मन पुलिस-प्रशासन को लेकर कोई भय नहीं है. तीन अलग अलग वीडियो में महिला शराब परोसती और रुपए लेती साफ दिख रही है. जिन तीनों महिला का वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक आंगनबाड़ी सेविका भी बताई जा रही है. तीन दिन पूर्व भी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने धर्मपुर गांव के सरकारी विद्यालय से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 2.40 करोड़ की लागत से बनी सड़क का किया उद्घाटन

शराब कारोबारी विद्यालय बंद होने का फायदा उठाकर वहां शराब निर्माण में जुटे थे. जिस तरह से इस इलाके में शराब कारोबारी शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बनाने और घर में शराब बिकने से यह स्पष्ट है कि पुलिस इन इलाकों में किस तरह की कार्रवाई करती होगी. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि कारोबारी द्वारा शराब बिक्री करते या परोसते वायरल वीडियो उन्हें मिली है. उसकी सत्यता जांच कर कारोबारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एक महिला समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें: नालंदा: ट्रक ने बाइक सवार दो को रौंदा, तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की मौत

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.