नालंदा: बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब से एक दर्जन लोगों की हुई मौतों (poisonous liquor deaths in Nalanda) के बाद जिला प्रशासन एक्शन में है. इस कांड के आरोपी शराब माफियाओं के मकान पर मकानों पर शुक्रवार को बुलडोजर (Liquor mafia house demolished in Nalanda) चलावाया गया. प्रशासन ने 19 शराब माफियाओं के घर पर नोटिस चिपकाकर अतिक्रमित मकान को हटाने का अल्टीमेटम दिया था. सुबह से भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन छोटी पहाड़ी, बड़ी पहाड़ी के चिह्नित धंधेबाजों के मकानों को ध्वस्त कर रही है.
जिला प्रशासन द्वारा शराब माफिया सुनीता देवी उर्फ मैडम, सूरज कुमार, नगीना चौधरी, संतोष चौधरी, अंडा चौधरी, देवानंद पासवान, आकाश पासवान, विकास पासवान, जितेंद्र कुमार उर्फ बोकरा, कारू पासवान, विजेंद्र चौधरी, रंजीत पासवान, पुकार बिंद सिंटू कुमार, पंकज पंडित, संजय पासवान उर्फ भोमा, मीना देवी उर्फ बुढ़िया मितू चौधरी और चंदन पासवान के मकान को ध्वस्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नालंदा शराब कांड की मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी पुलिस के गिरफ्त से दूर, लोगों में आक्रोश
इस कारवाई को लेकर बिहारशरीफ एसडीओ कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद हैं. दरअसल, जहरीली शराब पीने से इस इलाके के 12 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. सबसे पहले शराब माफिया सुनीता देवी के मकान को ध्वस्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: नालंदा शराब कांड: अपनों को खोने के बाद लोगों ने ली शपथ, 'अब ना तो किसी को पीने या बेचने देंगे शराब'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP