मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में विषहरी मेला (vishaharee fair) में देर रात उस समय अफरातफरी मच गई. जब मेला (Fair) में नाच शुरू करने को लेकर कुछ युवकों ने तबातोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिससे मेले में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई. गोली एक युवक के बांह में लगी है. घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- प्यार की खौफनाक सजा: कभी 'मोहब्बतपुर' रहे मुजफ्फरपुर में क्यों प्रेम के दुश्मन बन रहे लोग?
बाद में मेला के आयोजकों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले से गोली चलाने वाले युवक फरार हो गया. वहीं, बदमाशों के द्वारा मेले में की गई फायरिंग से कुछ युवक घायल हो गए.
दरअसल कांटी के विशुनपुर में आयोजित विषहरी मेला में देर रात उस समय अफरातफरी मच गई. जब मेला में नाच शुरू करने को लेकर कुछ युवकों ने तबातोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिससे मेले में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई. बाद में मेला के आयोजकों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: दो भाइयों ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो मार दी गोली
इस हमले में एक युवक को बांह में गोली लगी हुई है. घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस की अभिरक्षा में घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में पहुंचे बुजुर्ग को मारी तीन गोलियां
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: जमीन के विवाद में युवक को मारी गोली