मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बिना लाइसेंस संचालित निजी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात संयुक्त रूप से छापेमारी (Raid on Private nursing home in muzaffarpur) की है. इस दौरान कई संचालकों के पास जरुरी कागजात नहीं पाए गए, जिससे बाद तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- नामी डॉक्टर का नेम प्लेट लगाकर झोलाछाप कर रहे मरीजों का इलाज, ताला तोड़कर अस्पताल में घुसी पुलिस
दरअसल, जिले के औराई प्रखंड में बिना लाइसेंस निजी नर्सिंग होम चलाए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद औराई पीएचसी प्रभारी ने टीम बनाकर छापेमारी शनिवार की देर रात छापेमारी की. लोहिया चौक और औराई बाजार स्थित दर्जनों नर्सिंग होम पर पुलिस बल ने एक साथ धावा बोला और तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें- अवैध नर्सिंग होम को मेडिकल टीम ने किया सील, गर्भपात के दौरान हुई थी महिला की मौत
हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही अधिकांश संचालक नर्सिंग होम में ताला जड़कर भाग निकले. मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान अधिकांश नर्सिंग होम में निबंधन समेत अन्य जरूरी कागजात नहीं मिले. छापेमारी दल में शामिल सीएचसी प्रभारी डॉ. अनुपम कुमार, डॉ. हशमत अली, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी संचालकों को पूरे कागजात के साथ बुलाया गया है. कागजात नहीं सौंपने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि ये नर्सिंग होम मरीजों को भर्ती कर मामूली इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं. अवैध रूप से झोला छाप डॉक्टरों के द्वारा संचालित होम में मरीजों की जान भी दांव पर लगी होती है. ऐसे में इस तरह की शिकायतें पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को लगातार मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP