मुजफ्फरपुर: प्रदूषण के मामले में मुजफ्फरपुर ने दिल्ली सहित देश के सभी शहरों को पीछे छोड़ दिया है. रविवार के दिन शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 दर्ज किया गया, जो देश के अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक रहा.
शहर में जहरीली हवा
रविवार को सड़कों पर ट्रैफिक कम रहने के बावजूद हवा काफी जहरीली रही. रविवार को प्रदूषण के मामले में देश में पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर (एक्यूआई 315), दूसरे स्थान पर वाराणसी (एक्यूआई 312) और तीसरे स्थान पर पटना (एक्यूआई 309) रहा. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने वाली राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 215 दर्ज किया गया.
दिवाली के पहले से प्रदूषण का कहर
मुजफ्फरपुर में सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक होने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब रही. शहर में दिवाली के पहले से ही जहरीली हवा चल रही है. पिछले 25 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं आया, जब प्रदूषण का स्तर सामान्य रहा हो.
प्रशासन की खुली नींद
प्रदूषण से शहर के लोगों का दम घुट रहा है, लेकिन ना तो जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई चिंता है और ना ही प्रशासन को चिंता है. प्रदूषण बढ़ने के लगभग एक महीने के बाद 19 नवंबर को प्रशासन की ओर से विभागों की समीक्षा बैठक की जाएगी.
यह भी देखें- बिहार बोर्ड ने घोषित की 2020 मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि, यहां देखें शेड्यूल
शहर में रेड जोन वाले दिन-
एक महीने से शहर में वायु की गुणवत्ता रेड जोन में बनी हुई है. इस महीने 17 दिनों में 8 दिन शहर में रेड जोन रहा. वहीं, बाकि दिन भी प्रदूषण के हालात चिंताजनक रहे. शहर में रेड जोन वाले दिन एक्यूआई-
- 17 नवम्बर- 315
- 15 नवम्बर- 336
- 14 नवम्बर- 341
- 7 नवम्बर- 341
- 5 नवम्बर- 385
- 4 नवम्बर- 369
- 3 नवम्बर- 369
- 2 नवम्बर- 382
रविवार को देश के प्रमुख शहरों के एक्यूआई-
- मुजफ्फरपुर- 315
- वाराणासी- 312
- पटना- 309
- कानपुर- 307
- दिल्ली- 215
- गया- 188