ETV Bharat / city

बिहार में प्रदूषण का कहर, 315 AQI के साथ देश में पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर - राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद

बिहार में प्रदूषण का कहर बढ़ता जा रहा है. सड़कों पर कम ट्रैफिक रहने के बावजूद मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स देश में बाकि शहरों की तुलना में सबसे अधिक रहा. देखें रिपोर्ट-

प्रदूषण
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 2:20 AM IST

मुजफ्फरपुर: प्रदूषण के मामले में मुजफ्फरपुर ने दिल्ली सहित देश के सभी शहरों को पीछे छोड़ दिया है. रविवार के दिन शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 दर्ज किया गया, जो देश के अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक रहा.

शहर में जहरीली हवा
रविवार को सड़कों पर ट्रैफिक कम रहने के बावजूद हवा काफी जहरीली रही. रविवार को प्रदूषण के मामले में देश में पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर (एक्यूआई 315), दूसरे स्थान पर वाराणसी (एक्यूआई 312) और तीसरे स्थान पर पटना (एक्यूआई 309) रहा. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने वाली राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 215 दर्ज किया गया.

मुजफ्फरपुर में प्रदूषण

दिवाली के पहले से प्रदूषण का कहर
मुजफ्फरपुर में सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक होने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब रही. शहर में दिवाली के पहले से ही जहरीली हवा चल रही है. पिछले 25 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं आया, जब प्रदूषण का स्तर सामान्य रहा हो.

प्रशासन की खुली नींद
प्रदूषण से शहर के लोगों का दम घुट रहा है, लेकिन ना तो जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई चिंता है और ना ही प्रशासन को चिंता है. प्रदूषण बढ़ने के लगभग एक महीने के बाद 19 नवंबर को प्रशासन की ओर से विभागों की समीक्षा बैठक की जाएगी.

यह भी देखें- बिहार बोर्ड ने घोषित की 2020 मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि, यहां देखें शेड्यूल

शहर में रेड जोन वाले दिन-
एक महीने से शहर में वायु की गुणवत्ता रेड जोन में बनी हुई है. इस महीने 17 दिनों में 8 दिन शहर में रेड जोन रहा. वहीं, बाकि दिन भी प्रदूषण के हालात चिंताजनक रहे. शहर में रेड जोन वाले दिन एक्यूआई-

  • 17 नवम्बर- 315
  • 15 नवम्बर- 336
  • 14 नवम्बर- 341
  • 7 नवम्बर- 341
  • 5 नवम्बर- 385
  • 4 नवम्बर- 369
  • 3 नवम्बर- 369
  • 2 नवम्बर- 382

रविवार को देश के प्रमुख शहरों के एक्यूआई-

  • मुजफ्फरपुर- 315
  • वाराणासी- 312
  • पटना- 309
  • कानपुर- 307
  • दिल्ली- 215
  • गया- 188

मुजफ्फरपुर: प्रदूषण के मामले में मुजफ्फरपुर ने दिल्ली सहित देश के सभी शहरों को पीछे छोड़ दिया है. रविवार के दिन शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 दर्ज किया गया, जो देश के अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक रहा.

शहर में जहरीली हवा
रविवार को सड़कों पर ट्रैफिक कम रहने के बावजूद हवा काफी जहरीली रही. रविवार को प्रदूषण के मामले में देश में पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर (एक्यूआई 315), दूसरे स्थान पर वाराणसी (एक्यूआई 312) और तीसरे स्थान पर पटना (एक्यूआई 309) रहा. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने वाली राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 215 दर्ज किया गया.

मुजफ्फरपुर में प्रदूषण

दिवाली के पहले से प्रदूषण का कहर
मुजफ्फरपुर में सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक होने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब रही. शहर में दिवाली के पहले से ही जहरीली हवा चल रही है. पिछले 25 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं आया, जब प्रदूषण का स्तर सामान्य रहा हो.

प्रशासन की खुली नींद
प्रदूषण से शहर के लोगों का दम घुट रहा है, लेकिन ना तो जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई चिंता है और ना ही प्रशासन को चिंता है. प्रदूषण बढ़ने के लगभग एक महीने के बाद 19 नवंबर को प्रशासन की ओर से विभागों की समीक्षा बैठक की जाएगी.

यह भी देखें- बिहार बोर्ड ने घोषित की 2020 मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि, यहां देखें शेड्यूल

शहर में रेड जोन वाले दिन-
एक महीने से शहर में वायु की गुणवत्ता रेड जोन में बनी हुई है. इस महीने 17 दिनों में 8 दिन शहर में रेड जोन रहा. वहीं, बाकि दिन भी प्रदूषण के हालात चिंताजनक रहे. शहर में रेड जोन वाले दिन एक्यूआई-

  • 17 नवम्बर- 315
  • 15 नवम्बर- 336
  • 14 नवम्बर- 341
  • 7 नवम्बर- 341
  • 5 नवम्बर- 385
  • 4 नवम्बर- 369
  • 3 नवम्बर- 369
  • 2 नवम्बर- 382

रविवार को देश के प्रमुख शहरों के एक्यूआई-

  • मुजफ्फरपुर- 315
  • वाराणासी- 312
  • पटना- 309
  • कानपुर- 307
  • दिल्ली- 215
  • गया- 188
Intro:मुज़फ़्फ़रपुर जिला प्रदूषण के मामले में दिल्ली समेत देश के सभी शहरों को पीछे छोड़ दिया है रविवार को सड़कों पर ट्रैफिक का लोड कम होने के बावजूद हवा अत्यंत जहरीली रही शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स देश में सर्वाधिक 315 दर्ज किया गया यह सेहत के लिहाज से काफी खतरनाक है दूसरे स्थान पर वाराणसी 312 और इसके बाद पटना 309 रहा राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर ज्यादा प्रदूषित रहने वाली राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 215 दर्ज किया गया लेकिन मुजफ्फरपुर में सूक्ष्म धूल कणों की मात्रा सर्वाधिक होने से हवा की गुणवत्ता खराब रही शहर में दिवाली के पहले से ही हवा लगातार जहरीली बनी हुई है पिछले 25 दिनों में 1 दिन भी ऐसा नहीं आया जब प्रदूषण का स्तर सामान्य या उसके आसपास हो कभी सामान्य से 4 गुना तो कभी 6 गुना कभी 7 गुना अधिक रहा हैBody:सुबह की हवा भी स्वच्छ नहीं रही 7:00 बजे ही एक यू आई स्तर 300 पार सुबह की हवा सबसे स्वच्छ मानी जाती है डॉ खुली हवा में मॉर्निंग वाक की सलाह देते हैं लेकिन रविवार को सुबह ही प्रदूषण का स्तर 300 पार कर गया 7:00 बजे लेवल 1 यूएई 307 था शाम 7:00 बजे यह बढ़कर 314 हो गया प्रदूषण से शहर के लोगों का दम घुट रहा है लेकिन ना तो जनप्रतिनिधियों को इसकी चिंता है और ना ही प्रशासन को अब एक माह बाद 19 नवंबर को प्रशासन इसको लेकर विभागों की समीक्षा बैठक करेगा

रेड जोन वाले दिन


17 नवम्बर 315

15 नवम्बर 336

14 नवम्बर 341

7 नवम्बर 341


5 नवम्बर 385


4 नवम्बर 369


3 नवम्बर 369


2 नवम्बर 382

रविवार को देश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का लेवल

मुज़फ़्फ़रपुर 315

वाराणासी 312


पटना 309

कानपुर 307


दिल्ली 215


गया 188
Byte आलोक रंजन घोष डीएम मुज़फ्फरपुर Conclusion:एक महीने से प्रदूषण से घुट रहा दम शहर की वायु गुणवत्ता रेड जोन में बनी हुई है इस माह 17 दिनों में 8 दिन रेड जोन में शहर रहा जबकि अन्य दिन भी इसके आसपास ही प्रदूषण रहा यह बेहद चिंताजनक है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.