ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर के औराई में घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, 1 मवेशी भी जला

मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के धररवा गांव में बीती रात एक घर में आग (fire in muzaffarpur) लग गयी. इस घटना के एक व्यक्ति और 1 मवेशी की जलने से मौत (one death in muzaffarpur) हो गयी. मवेशी को मच्छरों से बचाने के लिए राजकिशोर साह ने घर में अलाव जलाया था. इसी अलाव से बीती रात अचानक आग लग गई और यह हादसा हो गया.

मुजफ्फरपुर के औराई में घर में आग
मुजफ्फरपुर के औराई में घर में आग
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 1:28 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड (Aurai Block of Muzaffarpur) के धररवा गांव में बीती रात एक घर में आग लग गयी. इस घटना के एक व्यक्ति (One person burnt to death in Muzaffarpur) और 1 मवेशी की जलने से मौत हो गयी. मृतक का नाम 48 वर्षीय राजकिशोर साह उर्फ मुखिया टायरवाला (48) बताया जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक राजकिशोर ने मवेशी को मच्छरों से बचाने के घर में अलाव जलाया था. इसी अलाव से बीती रात अचानक आग लग गई और यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नरकटियागंज के बेलवा गांव में लगी भीषण आग, 5 घर जलकर राख

ग्रामीणों के अनुसार आग के बाद आवाज सुनकर गृह स्वामी मवेशी को निकालने वहां गया. एक बैल खोलकर बाहर ले आया. दूसरा बैल निकालते समय घर जलकर राजकिशोर के शरीर पर गिर गया. घर के ऊपर प्लास्टिक का तिरपाल रहने के कारण आग तेजी से फैली जिससे वह बुरी तरह जल गया. एक बैल भी झुलस कर बाहर निकला. एक मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस बीच ग्रामीणों ने राजकिशोर को आग की लपटों से बाहर निकाला. उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में सिलेंडर फटने से 9 घरों में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड (Aurai Block of Muzaffarpur) के धररवा गांव में बीती रात एक घर में आग लग गयी. इस घटना के एक व्यक्ति (One person burnt to death in Muzaffarpur) और 1 मवेशी की जलने से मौत हो गयी. मृतक का नाम 48 वर्षीय राजकिशोर साह उर्फ मुखिया टायरवाला (48) बताया जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक राजकिशोर ने मवेशी को मच्छरों से बचाने के घर में अलाव जलाया था. इसी अलाव से बीती रात अचानक आग लग गई और यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नरकटियागंज के बेलवा गांव में लगी भीषण आग, 5 घर जलकर राख

ग्रामीणों के अनुसार आग के बाद आवाज सुनकर गृह स्वामी मवेशी को निकालने वहां गया. एक बैल खोलकर बाहर ले आया. दूसरा बैल निकालते समय घर जलकर राजकिशोर के शरीर पर गिर गया. घर के ऊपर प्लास्टिक का तिरपाल रहने के कारण आग तेजी से फैली जिससे वह बुरी तरह जल गया. एक बैल भी झुलस कर बाहर निकला. एक मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस बीच ग्रामीणों ने राजकिशोर को आग की लपटों से बाहर निकाला. उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में सिलेंडर फटने से 9 घरों में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.