मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस (Muzaffarpur News) को बड़ी कामयाबी मिली है. पश्चिम बंगाल से तस्करी कर बिहार के मुजफ्फरपुर में स्पिरिट (Spirit Smuggling) लाने वाले गिरोह के 6 सक्रिय सदस्यों को जिले के कांति थाना क्षेत्र, कुढ़नी और सरैया के जैतपुर ओपी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार (6 Smugglers Arrested) कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और 5.28 रुपये कैश बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस को स्पिरिट की बड़ी खेप बंगाल से बिहार लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी टीम का गठन किया. SSP जयंत कांत के निर्देश पर ASP इमरान मसूद के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान टीम ने 5.28 लाख नकद रुपये, कई हथियार, दो लग्जरी गाड़ियों के साथ 6 स्पिरिट तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए तस्करों में सुबोध कुमार नाम का एक व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है, जो निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य भी है. सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-10 लाख के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार