ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में अपराधियों की बल्ले-बल्ले, अब मुखिया पति को मारी गोली - बिहार अपराध की खबर

बिहार में अपराधी जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने लगे हैं. अब मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक मुखिया पति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:24 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधियों के मंसूबे सातवें आससान पर हैं. वे बेखौफ होकर रोज वारदातों का अंजाम दे रहे हैं. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. यहां तक की जनप्रतिनियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. एक दिन पहले ही कटिहार के मेयर की हत्या कर दी गयी थी. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भी एक बार फिर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. अपराधियों ने यहां मुखिया पति को गोली मार (Shot down) दी है. घायल मुखिया पति की पहचान समस्तीपुर जिले के सैदपुर पंचायत की मुखिया अनीता देवी के पति अशोक दास के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: CO को BJP विधायक के भाई से जान का खतरा, कहा- फोन पर दी गाली और खाल खींचने की धमकी

यह मामला पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्था ओपी इलाके में सखौरा का है. देर शाम समस्तीपुर जिले के सैदपुर पंचायत की मुखिया अनीता देवी के पति अशोक दास चिमनी पर बैठे थे. वहीं पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि मुखिया पति अपने साथी के साथ चिमनी पर एक कमरे में बैठे हुए थे. इसी दौरान सैदपुर पंचायत के समिति सदस्य कृष्ण सहनी अपने अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. एक गोली मुखिया पति अशोक दास के पेट में लगी है.

देखें वीडियो

गंभीर रूप से घायल अशोक दास को आनन-फानन मे स्थानीय लोगों के सहयोग से बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस प्रकार से लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बता दें कि अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहबाजपुर में पिछले पखवारे बाइक सवार अपराधियों ने नवल किशोर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हुई नवल किशोर सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने विकास झा गिरोह के सात शूटरों की पहचान की है. पुलिस की ओर से एक आरोपित को उत्तर प्रदेश के बनारस से पकड़ा गया था.

मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधियों के मंसूबे सातवें आससान पर हैं. वे बेखौफ होकर रोज वारदातों का अंजाम दे रहे हैं. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. यहां तक की जनप्रतिनियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. एक दिन पहले ही कटिहार के मेयर की हत्या कर दी गयी थी. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भी एक बार फिर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. अपराधियों ने यहां मुखिया पति को गोली मार (Shot down) दी है. घायल मुखिया पति की पहचान समस्तीपुर जिले के सैदपुर पंचायत की मुखिया अनीता देवी के पति अशोक दास के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: CO को BJP विधायक के भाई से जान का खतरा, कहा- फोन पर दी गाली और खाल खींचने की धमकी

यह मामला पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्था ओपी इलाके में सखौरा का है. देर शाम समस्तीपुर जिले के सैदपुर पंचायत की मुखिया अनीता देवी के पति अशोक दास चिमनी पर बैठे थे. वहीं पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि मुखिया पति अपने साथी के साथ चिमनी पर एक कमरे में बैठे हुए थे. इसी दौरान सैदपुर पंचायत के समिति सदस्य कृष्ण सहनी अपने अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. एक गोली मुखिया पति अशोक दास के पेट में लगी है.

देखें वीडियो

गंभीर रूप से घायल अशोक दास को आनन-फानन मे स्थानीय लोगों के सहयोग से बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस प्रकार से लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बता दें कि अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहबाजपुर में पिछले पखवारे बाइक सवार अपराधियों ने नवल किशोर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हुई नवल किशोर सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने विकास झा गिरोह के सात शूटरों की पहचान की है. पुलिस की ओर से एक आरोपित को उत्तर प्रदेश के बनारस से पकड़ा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.