मुजफ्फरपुर: जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार अहले सुबह लुटेरों ने तमंचे की नोंक पर सरैया थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद लुटेरे हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. वहीं, पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
तमंचे की नोक पर लूट
घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र की है. जहां सोमवार अहले सुबह बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर सरैया पेट्रोल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. हालांकि अभी लूटी गई राशि का पता नहीं लग पाया है. राशि का आकलन किया जा रहा है. वहीं, पंप मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पंप मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा.
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई थी लूट
बीते दिनों लुटेरों ने जिले के मिठनपुरा इलाके में मिडलैंड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय लूट की घटना को अंजाम दिया था. यहां आधा दर्जन अपराधी दो राउंड फायरिंग कर हजारों रूपये लूट कर फरार हो गए थे.
डीएसपी के ड्राइवर से लूटे थे दो लाख रूपये
बीते 18 नवंबर को अपराधियों ने जिले के बह्मपुरा थाना क्षेत्र में डीएसपी पश्चिमी के ड्राइवर से दो लाख रूपये लूट लिए थे. घटना के वक्त ड्राइवर एसबीआई की एमआईटी ब्रांच से 2 लाख रूपये निकालकर बाइक से अपनी पत्नी के साथ अपने घर दादर लौट रहे था.