ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: शाहबाज नदीम के टेस्ट टीम में चयन से परिवार में जश्न, पिता बोले- बेटे ने पूरा किया वादा

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 6:02 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 12:53 PM IST

शाहबाज नदीम की मां हुस्न आरा भी बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं. वो कहती हैं कि नदीम के भारत के लिए खेलने के जुनून ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. उनको अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है.

डिजाइन इमेज

मुजफ्फरपुर: शहर के बिंदेश्वरी कंपाउंड मोहल्ला निवासी युवा क्रिकेटर शाहबाज नदीम के भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. आसपास के लोग उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी पद से सेवानिवृत्त नदीम के पिता जावेद महमूद बेटे की इस उपलब्धि से खासे उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलने का जो वादा नदीम ने किया था, आज उसने वो पूरा कर दिया है.

indian spinner shahbaz nadeem from muzaffarpur
शाहबाज नदीम

'पहली बार पकड़ने पर जला दिया था बैट'
क्रिकेटर के तौर पर शाहबाज के शुरुआती दिनों को याद कर पिता जावेद कहते हैं कि पहली बार बैट पकड़ने पर नाराज होकर उन्होंने उसे जला दिया था. तब खेल के लिए दीवाने शाहबाज ने पिता से वादा किया था कि वह भारत के लिए खेलकर दिखाएगा. उसके जुनून को देखकर ही बाद में उन्होंने शाहबाज को प्रोत्साहित करना शुरू किया. पिता कहते हैं कि आज उसने मेरा सपना पूरा कर दिया.

indian spinner shahbaz nadeem from muzaffarpur
सम्मानित होते शाहबाज नदीम

बेटे की उपलब्धि पर गर्व
वहीं, शाहबाज नदीम की मां हुस्न आरा भी बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं. वो कहती हैं कि नदीम के भारत के लिए खेलने के जुनून ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. उनको अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है. बेटा शाहबाज भारत के लिए खेलेगा, यहां के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में शाहबाज का हुआ चयन
बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी शाहबाज नदीम के पिता जावेद महमूद इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. सर्विस के दौरान वे डीएसपी के तौर पर अपनी सेवा देते हुए रिटायर हुए. इसके बाद वे पैतृक शहर मुजफ्फरपुर रहने के लिए आ गए. नदीम की शुरुआती शिक्षा झरिया के डिगवाडीह के डिनोबिली स्कूल से हुई है. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के लिए शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है.

मुजफ्फरपुर: शहर के बिंदेश्वरी कंपाउंड मोहल्ला निवासी युवा क्रिकेटर शाहबाज नदीम के भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. आसपास के लोग उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी पद से सेवानिवृत्त नदीम के पिता जावेद महमूद बेटे की इस उपलब्धि से खासे उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलने का जो वादा नदीम ने किया था, आज उसने वो पूरा कर दिया है.

indian spinner shahbaz nadeem from muzaffarpur
शाहबाज नदीम

'पहली बार पकड़ने पर जला दिया था बैट'
क्रिकेटर के तौर पर शाहबाज के शुरुआती दिनों को याद कर पिता जावेद कहते हैं कि पहली बार बैट पकड़ने पर नाराज होकर उन्होंने उसे जला दिया था. तब खेल के लिए दीवाने शाहबाज ने पिता से वादा किया था कि वह भारत के लिए खेलकर दिखाएगा. उसके जुनून को देखकर ही बाद में उन्होंने शाहबाज को प्रोत्साहित करना शुरू किया. पिता कहते हैं कि आज उसने मेरा सपना पूरा कर दिया.

indian spinner shahbaz nadeem from muzaffarpur
सम्मानित होते शाहबाज नदीम

बेटे की उपलब्धि पर गर्व
वहीं, शाहबाज नदीम की मां हुस्न आरा भी बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं. वो कहती हैं कि नदीम के भारत के लिए खेलने के जुनून ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. उनको अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है. बेटा शाहबाज भारत के लिए खेलेगा, यहां के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में शाहबाज का हुआ चयन
बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी शाहबाज नदीम के पिता जावेद महमूद इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. सर्विस के दौरान वे डीएसपी के तौर पर अपनी सेवा देते हुए रिटायर हुए. इसके बाद वे पैतृक शहर मुजफ्फरपुर रहने के लिए आ गए. नदीम की शुरुआती शिक्षा झरिया के डिगवाडीह के डिनोबिली स्कूल से हुई है. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के लिए शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है.

Intro:मुजफ्फरपुर निवासी युवा क्रिकेटर शाहबाज नदीम के भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। आस-पास के लोग उनके घर पहुंच बधाई दे रहे हैं। स्पेशल ब्रांच के डीएसपी पद से सेवानिवृत्त नदीम के पिता जावेद महमूद बेटे की इस उपलब्धि से खासे उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलने का जो वादा नदीम ने किया था उसे आज पूरा कर दिया।Body:बिहार के मुजफ्फरपुर के युवा क्रिकेटर शाहबाज नदीम के भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। आस-पास के लोग उनके घर पहुंच बधाई दे रहे हैं। स्पेशल ब्रांच के डीएसपी पद से सेवानिवृत्त नदीम के पिता जावेद महमूद बेटे की इस उपलब्धि से खासे उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलने का जो वादा नदीम ने किया था उसे आज पूरा कर दिया। बेटे ने जब पहली बार बल्ला पकड़ा था, तब वे बहुत नाराज हुए थे। उसके बल्ले को जला दिया था। तब उसने वादा किया था कि वह भारत के लिए खेलकर दिखाएगा। उसके जुनून को देखकर बाद में उसे प्रोत्साहित किया। आज उसने मेरा सपना पूरा कर दिया। शहर के बिंदेश्वरी कंपाउंड मोहल्ला निवासी नदीम की मां हुस्न आरा भी बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं। वह कहती हैं कि भारत के लिए खेलने के नदीम के जुनून ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनको अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। बेटा शाहबाज नदीम भारत के लिए खेलेगा, यह यहां के क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि के साथ वह मुजफ्फरपुर की अंतरराष्ट्रीय पहचान बन गया है। बेटा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा बना है।
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी शाहबाज नदीम के पिता जावेद महमूद इंस्पेक्टर थे। बाद में वे डीएसपी होकर सेवानिवृत्त हुए। पिता जावेद सेवानिवृत्‍त होकर बिहार स्थित अपने पैतृक शहर मुजफ्फरपुर रहने के लिए आ गए। उनकी अम्‍मी भी मुजफ्फरपुर में ही रहती हैं। वहीं नदीम की प्रारंभिक शिक्षा झरिया के डिगवाडीह के डिनोबिली स्कूल से हुई है।
बाईट-जावेद महमूद,नदीम के पिता
बाईट-हुस्न आरा ,नदीम की माँConclusion:भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार से टेस्‍ट मैच शुरू हो गया है। इसमें शाहबाज नदीम को शामिल किया गया है। मुज़फ्फरपुर में रहनेवाले नदीम के माता-पिता काफी खुश हैं।
Last Updated : Oct 21, 2019, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.