मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना (Sadar Police Station) इलाके के कच्ची-पक्की इलाके में एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में अग्रिशमन विभाग को घटना की जानकारी दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास खड़ी दूसरी बस में भी आग फैल गई थी.
ये भी पढ़ें: पटना DM ऑफिस के पास खड़ी बस में लगी आग, देखते ही देखते बस बन गई आग का गोला
मुजफ्फरपुर में स्कूल बस में लगी आग: बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब अचानक एक स्कूल बस में आग लगी और उसके बगल में खड़ी दूसरी बस में भी आग फैलने लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निश्मन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. इस अगलगी की घटना में एक बस काफी हद तक जल गई थी. लेकिन दूसरे बस में थोड़ा बहुत नुकसान हुआ.
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू: वहीं, आग की लपटें इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया था. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि दो बस में आग लगी है. जिसके बाद मौके पर हमारी टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में एक बस काफी हद तक जल गई थी लेकिन दूसरे बस को बचा लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: मैजिक वैन में लगी आग, थोड़ी देर में धूं-धूं कर जल के हो गयी राख
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP