मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक जूट फैक्ट्री में भीषण आग (Fire broke out in jute factory) लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां मौजूद लोगों के लिए आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ें: Crime In Araria: जमीन विवाद में गोलीबारी, एक की मौत तीन घायल
मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में स्थित इस जूट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आसपास के लोग भयभीत हो उठे और स्थानीय स्तर पर आग बुझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उनके लिए आग पर काबू पाना आसान नहीं था.
वहीं, बाद में सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग के रौद्र रूप ने लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई है.
ये भी पढ़ें: खुदकुशी के लिए गंगा में लगाई छलांग, NDRF की टीम ने तुरंत बचाई जान
पूरे मामले पर बातचीत में अग्निशमन विभाग के अधिकारी एसडी पांडे ने बताया कि मोतीपुर क्षेत्र में एक जूट फैक्ट्री में आग लगी थी. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर जो दमकल की गाड़ी है, उसने काफी कोशिशों के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया है.
हालांकि आग लगने के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है. वहीं इस अगलगी में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जी रही है.