मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली चेक पोस्ट पर शनिवार को वाहन जांच के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के एक इंजीनियर के वाहन से 18 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस इंजीनियर और वाहन के चालक से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान- राज्य नहीं केंद्र सरकार कराए जातीय जनगणना
मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के सहायक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फकुली चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कराई जा रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो से करीब 18 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग में अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की बताई जा रही है, जो उस समय वाहन पर ही सवार थे. उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता से पूछताछ की जा रही है तथा यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इन रुपयों के आने के माध्यम क्या है.
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित अन्य विभागों को भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. स्कॉर्पियों के चालक सरोज कुमार सिंह (सीतामढ़ी के रामपुर कोरिगांवा निवासी) को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि यह राशि दरभंगा के ही किसी ठेकेदार की है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पूरी जांच और पूछताछ के बाद इस संबंध में पुख्ता जानकारी मिल पायेगी. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में एफआईआर दर्ज किया जा है.
ये भी पढ़ें: चोरी का 40 लाख का सरसों तेल खरीदने वालों से लुटेरों की हो चुकी थी डील, तभी पहुंची पुलिस
मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत (Muzaffarpur SSP Jayantakant)ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर नियमित वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. फकुली ओपी पुलिस पोस्ट पर सुबह से ही ओपी प्रभारी की मौजूदगी में वाहनों जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो को भी रोका गया. कार पटना की ओर जा रही थी. उसमें सवार व्यक्ति ने खुद को अभियंता बताया. इसके बावजूद उसकी गाड़ी की जांच की गई तो डिक्की में नोटों से भरा बैग मिला.
बरामद नोट पांच पांच सौ रुपये के हैं. इतनी बड़ी रकम गाड़ी में ले जाने को लेकर पुलिस वाहन जांच टीम को वह संतोषप्रद उत्तर नहीं दे पाया. उसके बाद उसे फकुली ओपी पुलिस ने रुपये सहित हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह का खुलासा, 7 अपराधियों सहित चालीस लाख का माल बरामद