मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन करने केंद्रीय टीम के सदस्य मुजफ्फरपुर (Central Team in Muzaffarpur) पहुंचे हैं. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह (Ministry of Home Affairs) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एक समीक्षात्मक बैठक की गई. आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बिंदुवार बाढ़ से हुई क्षति के आंकलन को पीपीटी के माध्यम से बताया गया.
ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बाढ़- 2021 को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारी के साथ-साथ राहत एवं बचाव कार्य से टीम के सदस्यों को अवगत कराया. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों, सड़क, कृषि, मत्स्य, शिक्षा, विद्युत आदी क्षेत्रों में बाढ़ से हुई क्षति की विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई.
ये भी पढ़ें- फिर से बढ़ने लगा राजधानी में कोरोना का मामला, सैनीटाइजेशन की धीमी रफ्तार से पटनावासी हलकान
बैठक के बाद केंद्रीय टीम के सदस्यों ने कुढ़नी प्रखंड के हरिशंकर छाजन पंचायत का भ्रमण करते हुए बाढ़ से क्षति का जायजा लिया. बैठक में आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि जिले में बाढ़ 2021 में कुल 162 पंचायत प्रभावित हुए. जिसमें सभी 39 पूर्ण रूप से तथा 123 आंशिक रूप से प्रभावित पंचायतें हैं. 1,31,363 परिवार प्रभावित हुए हैं.
प्रखंडवार प्रभावित पंचायतों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई. फसल क्षति के बारे में कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 78262.99 हेक्टेयर कृषि (इरिगेटेड) की क्षति हुई जिसकी अनुमानित राशि 107.07 करोड़ रुपये है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि तीनों डिवीजन मिलाकर कुल 814 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई. 471412 मीटर (471किलोमीटर) लेंथ रहा है.
ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर JDU और BJP में तकरार, लगातार किया जा रहा वार-पलटवार
वहीं, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के दोनों डिवीजन में कुल 29 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई. 43 विद्यालय, 24 हॉस्पिटल एंड सब सेंटर, 221 आंगनबाड़ी सेंटर, पीएचईडी के 17 प्रोजेक्ट से जुड़े पाइपलाइन और 50 हैंडपम्प भी क्षतिग्रस्त हुए. बैठक में बाढ़- 2021 के दौरान राहत एवं बचाव कार्य नाव एवं मोटर बोट परिचालन, एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति, सामुदायिक रसोई विशेषकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई का संचालन, पॉलिथीन सीट का वितरण, जीआर राशि का वितरण, हेल्थ कैंप एवं पशु कैम्प का संचालन आदि की विस्तृत जानकारी दी गई.
बैठक में रामचंद्रउडु एडिशनल सचिव आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, मोहम्मद नसरफूल्लाह खान कार्यपालक अभियंता पथ परिवहन एंड हाईवे, मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन डॉ. अजय कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन विकास कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह, डीपीआरओ कमल सिंह एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- पुलिस टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, बोले ADG- 'दोषियों के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल'
ये भी पढ़ें- मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का 25 दिसंबर को CM करेंगे उद्घाटन, पथ निर्माण मंत्री ने लिया जायजा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.