मुजफ्फरपुर: जिले के चर्चित बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड मामले में सीबीआई की टीम सोमवार को नगर थाना पहुंची. यहां सीबीआई की दो महिला अधिकारियों ने मामले से सम्बंधित फाइलों को खंगाला. तकरीबन एक घंटे तक छानबीन करने के बाद टीम वापस लौट गई.
मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई की टीम बच्चियों के घर-घर जाकर सत्यापन कर रही है. वर्ष 2016 से 2018 के बीच जितनी भी बच्चियां बालिका गृह में रही थीं, सभी का सत्यापन किया जा रहा है.
दो बच्चियों के घर का लगाया पता
जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने फाइलों की मदद से दो बच्चियों के घर का पता लगाया है. छानबीन करने के दौरान टीम ने थाने में दर्ज केस की फाइल को बारीकी से जांचा और केस की पूरी जानकारी ली. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस मामले में कुछ और खुलासे सीबीआई की ओर से किए जा सकते हैं.
-
चिदंबरम की CBI रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई गई
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#PChidambaram #CBI #INXMediacase https://t.co/Cx8YG8Fvfo
">चिदंबरम की CBI रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई गई
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
#PChidambaram #CBI #INXMediacase https://t.co/Cx8YG8Fvfoचिदंबरम की CBI रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई गई
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
#PChidambaram #CBI #INXMediacase https://t.co/Cx8YG8Fvfo
इन लोगों पर है आरोप
गौरतलब है कि पिछले साल टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में इस संस्था पर नकारात्मक टिप्पणी की गयी थी. टीआईएसएस की रिपोर्ट पर ही मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड का खुलासा हुआ था. इसमें समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी समेत ब्रजेश ठाकुर, ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु उर्फ शाइस्ता परवीन, सीडब्लूसी के अध्यक्ष समेत कई लोग जेल में बंद हैं.