ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: चर्चित बालिका गृहकांड मामले में नगर थाना पहुंची CBI, घंटों फाइलों को खंगाला - shelter home case of muzaffarpur

मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई की टीम बच्चियों के घर-घर जाकर सत्यापन कर रही है. वर्ष 2016 से 2018 के बीच जितनी भी बच्चियां बालिका गृह में रही थीं, सभी का सत्यापन किया जा रहा है.

नगर थाना पहुंची CBI
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 9:27 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के चर्चित बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड मामले में सीबीआई की टीम सोमवार को नगर थाना पहुंची. यहां सीबीआई की दो महिला अधिकारियों ने मामले से सम्बंधित फाइलों को खंगाला. तकरीबन एक घंटे तक छानबीन करने के बाद टीम वापस लौट गई.

मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई की टीम बच्चियों के घर-घर जाकर सत्यापन कर रही है. वर्ष 2016 से 2018 के बीच जितनी भी बच्चियां बालिका गृह में रही थीं, सभी का सत्यापन किया जा रहा है.

फाइलों को खंगालती सीबीआई की अधिकारी

दो बच्चियों के घर का लगाया पता
जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने फाइलों की मदद से दो बच्चियों के घर का पता लगाया है. छानबीन करने के दौरान टीम ने थाने में दर्ज केस की फाइल को बारीकी से जांचा और केस की पूरी जानकारी ली. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस मामले में कुछ और खुलासे सीबीआई की ओर से किए जा सकते हैं.

इन लोगों पर है आरोप
गौरतलब है कि पिछले साल टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में इस संस्था पर नकारात्मक टिप्पणी की गयी थी. टीआईएसएस की रिपोर्ट पर ही मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड का खुलासा हुआ था. इसमें समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी समेत ब्रजेश ठाकुर, ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु उर्फ शाइस्ता परवीन, सीडब्लूसी के अध्यक्ष समेत कई लोग जेल में बंद हैं.

मुजफ्फरपुर: जिले के चर्चित बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड मामले में सीबीआई की टीम सोमवार को नगर थाना पहुंची. यहां सीबीआई की दो महिला अधिकारियों ने मामले से सम्बंधित फाइलों को खंगाला. तकरीबन एक घंटे तक छानबीन करने के बाद टीम वापस लौट गई.

मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई की टीम बच्चियों के घर-घर जाकर सत्यापन कर रही है. वर्ष 2016 से 2018 के बीच जितनी भी बच्चियां बालिका गृह में रही थीं, सभी का सत्यापन किया जा रहा है.

फाइलों को खंगालती सीबीआई की अधिकारी

दो बच्चियों के घर का लगाया पता
जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने फाइलों की मदद से दो बच्चियों के घर का पता लगाया है. छानबीन करने के दौरान टीम ने थाने में दर्ज केस की फाइल को बारीकी से जांचा और केस की पूरी जानकारी ली. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस मामले में कुछ और खुलासे सीबीआई की ओर से किए जा सकते हैं.

इन लोगों पर है आरोप
गौरतलब है कि पिछले साल टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में इस संस्था पर नकारात्मक टिप्पणी की गयी थी. टीआईएसएस की रिपोर्ट पर ही मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड का खुलासा हुआ था. इसमें समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी समेत ब्रजेश ठाकुर, ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु उर्फ शाइस्ता परवीन, सीडब्लूसी के अध्यक्ष समेत कई लोग जेल में बंद हैं.

Intro:मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड मामले में नगर थाना पहुंची CBI की टीम

मुजफ्फरपुर ज़िले के चर्चित बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड मामले में सीबीआई की टीम सोमवार को ज़िले के नगर थाना पहुँची. सीबीआई की दो महिला अधिकारियों ने नगर थाना पर पहुँच बालिका से सम्बंधित फाइलों को खंगाला. थानेदार की अनुपस्थिति में उन्होंने थाना पर उपस्थित दारोगा से केस के संबंध में जानकारी ली. करीब एक घंटे तक छानबीन करने के बाद टीम वापस लौट गई.
सीबीआई की टीम बच्चियों के घर-घर जा कर सत्यापन कर रही है. वर्ष 2016 से 2018 के बीच जितनी भी बच्चियां बालिका गृह में रही थी. सभी का सत्यापन किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम आज फ़ाइल खंगालकर दो बच्चियों के घर का पता ली है. जिनके घर जा कर सत्यापन करेगी. छानबीन करने के दौरान टीम ने थाने में दर्ज केस की फाइल को बारीकी से खंगालते हुए केस की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. जल्द ही इस मामले में कुछ और कार्रवाई व खुलासे सीबीआई की ओर से की जा सकती है.
गौरतलब है कि पिछले साल टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानी ’टीआईएसएस’ की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में इस संस्था पर भी नकारात्मक टिप्पणी की गयी थी. टीआईएसएस की रिपोर्ट पर ही मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड का खुलासा हुआ था. इसमें समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी समेत किंगपिन ब्रजेश ठाकुर, ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु उर्फ़ शाइस्ता परवीन, सीडब्लूसी के अध्यक्ष समेत कई लोग जेल में बंद हैं.Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.