मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड (Muzaffarpur Cataract Case) में सीएस के बयान पर ब्रह्मपुरा थाने में आई हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज (Case filed against Muzaffarpur eye hospital) किया गया है. आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन होने के बाद संक्रमण के चलते 15 लोगों ने हमेशा के लिए अपनी आंखें गंवा दी थी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन पर बड़ी लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड पर विधान परिषद में हंगामा, सदन में एकजुट नजर आया विपक्ष
इस मामले में एसकेएमसीएच में 21 मरीज भर्ती (21 patients admitted in SKMCH) हैं. जिसमें 11 ऐसे मरीज हैं जिनकी आंखें निकाली गई हैं. वहीं, 10 मरीज ऐसे हैं जिनके संक्रमण का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद कल कई लोगों की संक्रमित आंखों को निकाला जा सकता है. अब तक कुल 15 लोगों की आंखों को निकाला (Removed Eyes of 15 People) गया है, जिसमें 4 आई हॉस्पिटल और 11 एसकेएमसीएच में भर्ती हैं, जो कि सरकारी आंकड़ा है.
मुजफ्फरपुर जिले के जोरन छपरा स्थित आई हॉस्पिटल में बीते 22 नवंबर को हुए एक साथ 65 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद सभी लोगों की आंखों में अचानक संक्रमण होने लगा और एक-एक कर अब तक 15 लोगों की आंखें हमेशा के लिए निकाली जा चुकी है. वहीं, अभी करीब एक दर्जन लोग जिन्हें आंखों में संक्रमण है वे अभी एसकेएमसीएच में भर्ती कराए गए हैं. प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक 15 लोगों की ऑपरेशन कर आंख निकाली गया है, जिसमें चार मरीजों की आंख आई हॉस्पिटल के द्वारा निकाला गया था. वहीं, 11 मरीजों का आंख एसकेएमसीएच में निकाला गया है.
ये भी पढ़ें- मोतियाबिंद कांड: कांग्रेस ने लगाया बिहार में संवेदनहीन सरकार का आरोप, मंत्री ने कहा- 'दोषियों को नहीं बख्शेंगे'
कुल मिलाकर 15 लोग जिंदगी भर के लिए डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो गए और अपनी आंखें गंवा दी. इस पूरे प्रकरण के बाद पटना से स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर हरीश चंद्र ओझा के नेतृत्व में जांच टीम भेजी गई जो आई हॉस्पिटल का भी जांच पड़ताल किया. वहीं, एसकेएमसीएच में भर्ती 21 मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की.
''पूरी जांच पड़ताल चल रही है, सैंपल भी लिया गया है. उसकी भी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. जिन 65 लोगों का ऑपरेशन किया गया था, उन सभी का डाटा गुरुवार को सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर को प्राप्त हुआ है. उन सभी से कांटेक्ट किया जा रहा है, ताकि और भी लोग अगर इस संक्रमण के शिकार होंगे, तो उनका सही-सही इलाज कराया जाएगा. यह तो जांच के बाद पता चलेगा कि कहां से लापरवाही हुई है या किसकी कमी है.''- डॉ. हरीश चंद्र ओझा, जांच टीम के नेतृत्व कर्ता, स्वास्थ्य विभाग पटना
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP