ETV Bharat / city

मधुबनी: सचेतक सुधांशु शेखर ने पीड़ितों की ली खबर, सरकार से हर संभव मदद का दिया भरोसा - सचेतक सुधांशु शेखर

सचेतक ने कहा कि इस समस्या के स्थायी निदान के लिए सीएम से हाई डैम निर्माण का प्रस्ताव रखा जाएगा. बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुई मुख्य सड़कों और ग्रामीण सड़कों को एक महीने के भीतर ठीक कर लिया जाएगा.

प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते सुधांशु शेखर
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 1:06 PM IST

मधुबनी: रविवार को सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने बेनीपट्टी प्रखंड के बेतौना, समदा, सौलीघाट, सौहरौल, करहारा, उच्चेठ, धनौजा, बसैठा और मधवापुर समेत दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित हर परिवार को सहायता दी जायेगी. इस प्राकृतिक आपदा से परेशान हर व्यक्ति को उबारने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है.

प्रथम चरण में मिलेंगे 6 हजार
शेखर ने कहा कि प्रथम चरण में सरकार सभी परिवारों को 6 हजार रूपये की सहायता राशि दे रही है. लाभार्थी के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. अनुदान राशि से वंचित लोगों की सूची पंचायत स्तर पर तैयार की जा रही है.

प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते सचेतक सुधांशु शेखर

बाढ़ एक अभिशाप
उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के लिये बाढ़ एक अभिशाप है. लगभग हर वर्ष नेपाल से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण यह प्राकृतिक आपदा आ जाती है. सचेतक ने बताया कि क्षेत्र की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री को बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी दी जाएगी.

हाई डैम निर्माण का प्रस्ताव
शेखर ने यह भी कहा कि इस समस्या के स्थायी निदान के लिये सीएम से हाई डैम निर्माण का प्रस्ताव रखूंगा. बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त मुख्य सड़कों और ग्रामीण सड़कों को एक माह के भीतर ठीक करा लिया जाएगा. इस बाबत विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.

अंचलाधिकारी की भूमिका संदिग्ध
वहीं, शेखर ने बताया कि मधवापुर में राहत वितरण में हो रही मनमानी को लेकर लोगों में स्थानीय अंचलाधिकारी को लेकर गुस्सा है. विधायक ने भी स्थानीय अंचलाधिकारी की भूमिका को संदिग्ध माना है. उन्होंने कहा कि सदन में भी अंचलाधिकारी की शिकायत की जाएगी.

मधुबनी: रविवार को सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने बेनीपट्टी प्रखंड के बेतौना, समदा, सौलीघाट, सौहरौल, करहारा, उच्चेठ, धनौजा, बसैठा और मधवापुर समेत दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित हर परिवार को सहायता दी जायेगी. इस प्राकृतिक आपदा से परेशान हर व्यक्ति को उबारने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है.

प्रथम चरण में मिलेंगे 6 हजार
शेखर ने कहा कि प्रथम चरण में सरकार सभी परिवारों को 6 हजार रूपये की सहायता राशि दे रही है. लाभार्थी के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. अनुदान राशि से वंचित लोगों की सूची पंचायत स्तर पर तैयार की जा रही है.

प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते सचेतक सुधांशु शेखर

बाढ़ एक अभिशाप
उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के लिये बाढ़ एक अभिशाप है. लगभग हर वर्ष नेपाल से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण यह प्राकृतिक आपदा आ जाती है. सचेतक ने बताया कि क्षेत्र की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री को बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी दी जाएगी.

हाई डैम निर्माण का प्रस्ताव
शेखर ने यह भी कहा कि इस समस्या के स्थायी निदान के लिये सीएम से हाई डैम निर्माण का प्रस्ताव रखूंगा. बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त मुख्य सड़कों और ग्रामीण सड़कों को एक माह के भीतर ठीक करा लिया जाएगा. इस बाबत विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.

अंचलाधिकारी की भूमिका संदिग्ध
वहीं, शेखर ने बताया कि मधवापुर में राहत वितरण में हो रही मनमानी को लेकर लोगों में स्थानीय अंचलाधिकारी को लेकर गुस्सा है. विधायक ने भी स्थानीय अंचलाधिकारी की भूमिका को संदिग्ध माना है. उन्होंने कहा कि सदन में भी अंचलाधिकारी की शिकायत की जाएगी.

Intro:Body:मधुबनी
मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड कें बेतौना , समदा , सौलीघाट , सौहरौंल , करहारा , उच्चेठ , धनौजा , बसैठा एवं मधवापूर कें दर्जनो बाढ़ प्रभावित गाँवो का दौरा कर लौटने के बाद बिहार विधानसभा मे सत्तारूढ़ दल कें सचेतक सुधांशु शेखर ने कहा हैं कि बाढ़ से प्रभावित हर परिवार को सहायता प्रदान की जायेगी , सरकार इस प्राकृतिक आपदा से त्रस्त हर व्यक्ति को उबारने कें लीय्र कृतसंकल्पित हैं !
प्रथम चरण मे सभी परिवार को त्वरित लाभ कें तहत ₹6000/- की राशि दिया जा रहा हैं ! लाभार्थी कें चयन मे पूरी पारदर्शिता बरती जा रही हैं ! अनुदान राशि से वंचित लोगो की सूची पंचायतबार तैयार की जा रही हैं ! उन्होने बताया कि उतर बिहार कें लिये बाढ़ एक अभिशाप हैं ! लगभग हर वर्ष नेपाल से अधिक मात्रा मे पानी छोड़ने से यह प्राकृतिक आपदा आ जाती हैं सचेतक ने बताया कि क्षेत्र कें समीक्षा कें उपरांत वस्तुस्थिति से पुनः मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार को अवगत कराऊंगा ! वही इसके स्थायी निदान कें लिये हाईडैम निर्माण का प्रस्ताव रखूंगा ! सचेतक ने यह भी बताया कि बाढ़ कें दौरान क्षतिग्रस्त हुये मुख़्य सड़के तथा ग्रामीण सड़को को एक महीना कें अंदर दुरुस्त कर लिया जायेगा !इस बाबत विभाग को निर्देशित कर दिया गया है ! वही विधायक सुधांशु शेखर ने बताया कि मधवापूर मे राहत वितरण मे मनमानी को लेकर स्थानीय अंचलाधिकारी को लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ! विधायक ने भी अंचलाधिकारी की भूमिका को संदिग्ध माना है जिसकी शिकायत विधायक सदन कें माध्यम से करेंगें !
बाइट सुधांशु शेखर,सचेतक
अरविंद कुमार ,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.