मधुबनी: जिले का आईएसओ मान्यता प्राप्त अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है. लंबे वक्त से मशीन बंद पड़ी है. लोगों को बाहर से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है. इस वजह से दूर दराज के गरीब लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
'टेक्निनिशियन का इंतजार'
अस्पताल के उपाधीक्षक किशोर चंद्र चौधरी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड की डिमांड जिला को भेजी गई थी. मशीन खराब होने के कारण बन्द पड़ गई थी, लेकिन अब आधुनिक तकनीक से लैस अल्ट्रासाउंड की मशीन उपलब्ध कराई गई है. हमें सिर्फ टेक्निनिशियन का इंतजार है. उन्होंने कहा कि हमें दो टेक्निशियन की जरुरत है. इसके बाद अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने लगेगी.
लोगों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं
बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं. इसके बावजूद लोगों को स्वास्थ्य विभाग की समुचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. सालों से लोगों की इसकी समस्या झेलनी पड़ रही है.