ETV Bharat / city

मधुबनी में ट्रक ने शख्स को रौंदा, मौत होने पर ग्रामीणों ने किया मधुबनी-रैयाम सड़क जाम - bihar news

मधुबनी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत (One Person Die in Road Accident in Madhubani) हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुबनी-रैयाम मुख्य मार्ग जाम कर नारेबाजी करने के साथ-साथ मृतक के परिजनों के लिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 5:41 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Madhubani) जारी है. सड़क दुर्घटना में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटना में बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मधुबनी-रैयाम मुख्य सड़क को जाम कर दिया. नाराज स्थानीय लोगों ने ट्रक सहित भाग रहे चालक को पकड़ लिया. दुर्घटना रहिका थाना क्षेत्र के मलंगिया गांव की है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में दो छात्रों की मौत, कोचिंग जाने के दौरान हुआ सड़क हादसा

सड़क दुर्घटना में एक की मौत: घटना की सूचना मिलते ही रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटाया. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. मृतक की पहचान मलंगिया गांव के कुशेश्वर प्रसाद महतो के रूप में हुई. उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. गौरतलब है कि जिले में सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. कुछ दिन पहले जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो (Man Died in Road Accident) गई थी.

जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी: घटना पंडौल थाना (Pandaul police station) क्षेत्र के सकरी मधुबनी मार्केट यादव टोला के पास की थी. जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Madhubani) जारी है. सड़क दुर्घटना में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटना में बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मधुबनी-रैयाम मुख्य सड़क को जाम कर दिया. नाराज स्थानीय लोगों ने ट्रक सहित भाग रहे चालक को पकड़ लिया. दुर्घटना रहिका थाना क्षेत्र के मलंगिया गांव की है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में दो छात्रों की मौत, कोचिंग जाने के दौरान हुआ सड़क हादसा

सड़क दुर्घटना में एक की मौत: घटना की सूचना मिलते ही रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटाया. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. मृतक की पहचान मलंगिया गांव के कुशेश्वर प्रसाद महतो के रूप में हुई. उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. गौरतलब है कि जिले में सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. कुछ दिन पहले जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो (Man Died in Road Accident) गई थी.

जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी: घटना पंडौल थाना (Pandaul police station) क्षेत्र के सकरी मधुबनी मार्केट यादव टोला के पास की थी. जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद के रहने वाले लखनऊ के सैरपुर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.