ETV Bharat / city

रेलवे अफसरों ने किया जयनगर कुर्था रेलखंड का विंडो निरीक्षण, जल्द परिचालन शुरू होने के आसार

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 5:00 PM IST

भारत-नेपाल रेल परियोजना (India Nepal Rail Project) के प्रथम चरण में नवनिर्मित जयनगर-कुर्था रेलखंड पर रेल परिचालन जल्द शुरू होने के आसार दिखने लगे हैं. नेपाल के इनरवा रलेवे स्टेशन निरीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

रेलवे अधिकारियों ने जयनगर कुर्था रेलखंड का किया निरीक्षण
रेलवे अधिकारियों ने जयनगर कुर्था रेलखंड का किया निरीक्षण

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सीपीटीएम बीके दास एवं समस्तीपुर के एडीआरएम जफर आलम (ADRM Zafar Alam of Samastipur) ने जयनगर कुर्था रेलखंड का विंडो निरीक्षण (Window Inspection of Jayanagar Kurtha Railway Line) किया. रेलवे बोर्ड के ईडी मनोज सिंह, इरकॉन के जीएम रवि सहाय के अलावा कोंकण रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन, रेल ट्रैक एवं भवन का निरीक्षण करने के बाद रेलवे अधिकारी स्पेशल सैलून से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- पटना में पिछले 24 घंटों में मिले 1015 कोरोना केस, NMCH के अधीक्षक और उपाधीक्षक भी पॉजिटिव

नेपला के इनरवा रेलवे स्टेशन जहां खड़ी एक जोड़ी डीएमयू ट्रेन की जांच-पड़ताल की गई. निरीक्षण के क्रम में अधिकारी संतुष्ट दिखे. उन्होंने अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. नेपाल के इनरवा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए, कुर्था स्टेशन पर पहुंचे. जहां, अधिकारियों ने बारीकी से एक-एक चीजों का निरीक्षण किया. इससे पहले उन्होंने वेधही, परवाहा, महिनाथपुर, खजूर समेत अन्य स्टेशनों एवं हॉल्ट का निरीक्षण किया. रेल परिचालन से सम्बंधित एक-एक चीजों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

रेलवे अधिकारियों ने जयनगर कुर्था रेलखंड का किया विंडो निरीक्षण

इस दौरान अधिकारी ने सतर्कता व यात्री सुरक्षा पर भी बल दिया. उन्होंने कहा की रेल अधिकारियों को किसी भी स्थिति में धैर्य व चौकन्ना होकर कार्य का संपादन करना होता है. थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना को जन्म देती है. इसके लिए नियमों पर ध्यान देने की जरूरत है. ताकि किसी अप्रिय घटना को घटने नहीं दिया जा सके.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने कहा की जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल ट्रैक से लेकर बिल्डिंग एवं अन्य चीजें नेपाल को हैंडओवर कर दिया गया है. नेपाल सरकार को ट्रेन चलानी है. भारत सरकार की कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन नेपाल सरकार को ट्रेन की परिचालन एवं मेंटिनेंस में सहयोग करेगा. 10 जनवरी को ट्रेन परिचालन शुरू होने के सवाल पर उन्होंने कहा की भारत एवं नेपाल सरकार को ये डिसीजन लेना है.

ये भी पढ़ें- पटना : कृषि मंत्री और खनन मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें- बाजारों में महकने लगी तिलकुट की सौंधी खुशबू, दुकानों पर सहसा ही चले आ रहे हैं लोग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सीपीटीएम बीके दास एवं समस्तीपुर के एडीआरएम जफर आलम (ADRM Zafar Alam of Samastipur) ने जयनगर कुर्था रेलखंड का विंडो निरीक्षण (Window Inspection of Jayanagar Kurtha Railway Line) किया. रेलवे बोर्ड के ईडी मनोज सिंह, इरकॉन के जीएम रवि सहाय के अलावा कोंकण रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन, रेल ट्रैक एवं भवन का निरीक्षण करने के बाद रेलवे अधिकारी स्पेशल सैलून से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- पटना में पिछले 24 घंटों में मिले 1015 कोरोना केस, NMCH के अधीक्षक और उपाधीक्षक भी पॉजिटिव

नेपला के इनरवा रेलवे स्टेशन जहां खड़ी एक जोड़ी डीएमयू ट्रेन की जांच-पड़ताल की गई. निरीक्षण के क्रम में अधिकारी संतुष्ट दिखे. उन्होंने अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. नेपाल के इनरवा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए, कुर्था स्टेशन पर पहुंचे. जहां, अधिकारियों ने बारीकी से एक-एक चीजों का निरीक्षण किया. इससे पहले उन्होंने वेधही, परवाहा, महिनाथपुर, खजूर समेत अन्य स्टेशनों एवं हॉल्ट का निरीक्षण किया. रेल परिचालन से सम्बंधित एक-एक चीजों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

रेलवे अधिकारियों ने जयनगर कुर्था रेलखंड का किया विंडो निरीक्षण

इस दौरान अधिकारी ने सतर्कता व यात्री सुरक्षा पर भी बल दिया. उन्होंने कहा की रेल अधिकारियों को किसी भी स्थिति में धैर्य व चौकन्ना होकर कार्य का संपादन करना होता है. थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना को जन्म देती है. इसके लिए नियमों पर ध्यान देने की जरूरत है. ताकि किसी अप्रिय घटना को घटने नहीं दिया जा सके.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने कहा की जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल ट्रैक से लेकर बिल्डिंग एवं अन्य चीजें नेपाल को हैंडओवर कर दिया गया है. नेपाल सरकार को ट्रेन चलानी है. भारत सरकार की कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन नेपाल सरकार को ट्रेन की परिचालन एवं मेंटिनेंस में सहयोग करेगा. 10 जनवरी को ट्रेन परिचालन शुरू होने के सवाल पर उन्होंने कहा की भारत एवं नेपाल सरकार को ये डिसीजन लेना है.

ये भी पढ़ें- पटना : कृषि मंत्री और खनन मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें- बाजारों में महकने लगी तिलकुट की सौंधी खुशबू, दुकानों पर सहसा ही चले आ रहे हैं लोग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.