मधुबनी: बिहार के मधुबनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी (Raid On Illegal Nursing Home In Madhubani) कर रही है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध नर्सिंग होम को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम जिले में लगातार रेड मार रही है. अवैध नर्सिंग होम को बंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के झंझारपुर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम और पैथोलैब को बंद करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है. झंझारपुर के 16 नर्सिंग होम और पैथोलैब को बंद करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- नामी डॉक्टर का नेम प्लेट लगाकर झोलाछाप कर रहे मरीजों का इलाज, ताला तोड़कर अस्पताल में घुसी पुलिस
मधुबनी में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी झंझारपुर के जांच के आदेश पर मिथिला नर्सिंग होम, कोर्ट चौक अभय नाथ हेल्थ केयर सेंटर, पूनम हेल्थ केयर, मधुबाला नर्सिंग होम, कन्हौली जय महादेव हेल्थ केयर एडवांस फिजियोथैरेपी, आदित्य पैथोलैब, शीतल गंगा जांच घर को बंद करने का आदेश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग से विजय जांच घर, महेश पैथोलैब, भगवती जांच घर को बंद करने का आदेश मिला है.
यह सभी नर्सिंग होम बिना निबंधन और मानव व्यवस्था के अनुरूप चलाए जा रहे हैं. जिससे आए दिन घटनाएं यहां होते रहती है. वहीं नर्सिंग होम पीएचसी कलुआही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधाकर मिश्रा के नेतृत्व में कलुआही प्रखंड कार्यालय के बगल में चल रहे नर्सिंग होम में छापेमारी कर उसे बंद करने का आदेश दिया गया है. छापेमारी के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधाकर मिश्रा ने कहा कि- 'इससे पूर्व भी अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ छापेमारी कर बंद करने का आदेश दिया गया था.'
ये भी पढ़ें- अवैध नर्सिंग होम को मेडिकल टीम ने किया सील, गर्भपात के दौरान हुई थी महिला की मौत
ये भी पढ़ें- रोहतास में निजी क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी, लाइसेंस रद्द